जोविता जॉर्ज (नहीं, हम यहां पर कोई ग़लती नहीं कर रहे हैं) सबसे अधिक पसंद की जानेवाली इंडियन यूट्यूब ब्लॉगर में से एक हैं और यह हम सब जानते हैं कि क्यों. वो फ़ैशन, ब्यूटी और ट्रैवलिंग पर गंभीरता के साथ कुछ मज़ेदार वीडियोज़ बनाती हैं. लेकिन इन सभी चीज़ों से ज़्यादा, सांवली रंगत से प्रभावित जोविता भारतीय लड़कियों को अपनी स्किन टोन से प्यार करना सिखाती हैं.
हाल ही में हमें जोविता से मुख़ातिब होने का मौक़ा मिला और हमने उनसे मेकअप टिप्स और ट्रिक्स के बारे में पूछा. उन्होंने जो कुछ भी इस बारे में बताया वह हमें अब तक का सबसे अच्छा तरीक़ा लगा. यहां पर आप पांच मेकअप रूल्स के बारे में पढ़ सकती हैं, जिन्हें जोविता आप तक पहुंचाना चाहती हैं.
- 1. यह बहुत ज़रूरी है कि आपका फ़ाउंडेशन आपकी स्किन टोन से मैच करे
- 2. थोड़ा ब्लश लगाने से पीछे नहीं हिचकिचाएं
- 3. पूरे चेहरे पर पाउडर ना लगाएं
- 4.अपनी स्किन टोन से प्यार करें
- 5. कॉन्टूरिंग से आपके चेहरे का रंग डार्क नहीं दिखेगा
1. यह बहुत ज़रूरी है कि आपका फ़ाउंडेशन आपकी स्किन टोन से मैच करे

जोविता कहती हैं,‘यह सुनिश्चित करें कि आपका फ़ाउंडेशन बहुत हल्का ना हो, क्योंकि हल्का शेड चुनना हमारी आदत में शामिल होता है. फ़ाउंडेशन चुनने का सबसे सही तरीक़ा है कि आप उसे चेहरे पर लगाने से पहले गर्दन या छाती पर लगाएं और उसके शेड का पता करें. यह बिल्कुल ज़रूरी नहीं है कि वह आपके चेहरे के शेड से मैच करे. आपके पास एक ही टोंड की स्किन है और इसे जांचने का यह अच्छा तरीक़ा है. मैं आप से वादा करती हूं कि यह वह शेड है, जो आप पर सबसे आकर्षक दिखेगा.’
2. थोड़ा ब्लश लगाने से पीछे नहीं हिचकिचाएं

जोविता का इंटाग्राम पेज़ ब्लश के प्रति उनके प्यार को बहुत की अच्छे तरीक़े से बयां करता है. वह कहती हैं,‘आपको थोड़ा-सा ब्लश लगाने से पीछे नहीं हटना चाहिए, क्योंकि चीक्स पर लगा ब्लश आपके चेहरे पर तुरंत निखार लाने का काम करता है. यह बहुत ही सुंदर लगेगा.’ वह आगे कहती है कि,‘आप अपना मनपसंद, कोई भी शेड चुन सकती हैं-जैसे कोरल, पीच या पिंक-अपने गालों के उभारों पर लगाएं और उसे चेहरे के बाहरी तरफ़ अच्छी तरह से मिलाएं.’
3. पूरे चेहरे पर पाउडर ना लगाएं

जोविता बताती हैं कि पूरे चेहरे पर पाउडर लगाना भले ही आप के हिसाब से बहुत दिलचस्प हो, लेकिन यह एक बहुत ही ख़राब आइडिया है. ‘अगर आपका फ़ेस सच में बहुत बहुत ऑयली है, तो आपको पाउडर लगाने की ज़रूरत हो सकती है. लेकिन आपकी स्किन नॉर्मल, सेंसिटिव या ड्राय है, तो उसी जगह पर ही पाउडर लगाएं जहां पर आपकी स्किन अधिक ऑयल छोड़ती हो. नॉर्मल स्किन हो, तो आंखों के नीचे थोड़ा-सा पाउडर लगाएं, जहां पर फ़ाइन लाइन्स होती हैं वहां लगाएं, क्योंकि इन जगहों पर अधिक ऑयल निकलता है. इसके अलावा थोड़ा-सा अपने माथे पर भी लगाएं क्योंकि हम वहां ज़्यादा एक्सप्रेसिव होते हैं. यही कुछ जगहें हैं, जहां पर हमें पाउडर लगाने की ज़रूरत होती है, इसलिए सब जगह पर ना लगाएं.’
4.अपनी स्किन टोन से प्यार करें

‘यह सभी लड़कियों के लिए सबसे ज़रूरी सुझाव है. सभी लड़कियों को अपनी स्किन टोन से प्यार करना चाहिए, चाहे वो किसी भी तरह की हो. फ़ेयर, मीडियम, डीप या डार्क डीप हो या फिर आप ग्रीन कलर की ही क्यों ना हों, बेहतर है कि आप अपने स्किन टोन से प्यार करना शुरू करें. क्योंकि आप जैसी सिर्फ़ एक आप ही हैं और वही आप हैं. जब मैं ऐसा कह रही हूं, तो मुझ पर विश्वास कीजिए, आप बहुत ही सुंदर और एक्ज़ॉटिक हैं, इसलिए मेकअप या किसी और चीज़ से अपने स्किन टोन को बदलने की कोशिश ना करें. बस ख़ुद से प्यार करें.’
5. कॉन्टूरिंग से आपके चेहरे का रंग डार्क नहीं दिखेगा

‘यह एक ग़लत धारणा है कि चेहरे को कॉन्टूर करने से आपका रंग गहरा हो जाएगा. कॉन्टूरिंग से क्या होता है कि अगर आपका फ़ेस थोड़ा चबी है, तो यह आपको एक डायमेन्शन देता है, जैसे कि करीना कपूर ख़ान के तराशे हुए चीकबोन्स. और ऐसा कौन नहीं चाहेगा? इसके अतिरिक्त कॉन्टूरिंग आपको स्पॉट लाइट या रिंग लाइट इफ़ेक्ट देने वाला होता है. यदि आप अपने चेहरे पर थोड़ा अधिक प्राइमर लगाती हैं और चेहरे के बीचो-बीच एक चमकदार कंसीलर लगाती हैं, तो यह आपको अपने चेहरे पर एक रिंग लाइट होने का एहसास देगें. आप बस ग्लो करती रहेंगी.’
Written by Team BB on Jun 08, 2020