बात फैशन की हो या मेकअप की, सेलिब्रिटीज़ हमें हमेशा इन्सपायर करते हैं। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि ये लोग काम करते हैं दुनिया के बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट के साथ, जो हर बार अपने मेकअप से लोगों के चेहरे पर एक जादू-सा जगा देते हैं। हमने हमेशा आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स से वाकिफ रखा है, तो यह वादा तो निभाना पड़ेगा। सोनाक्षी सिंह ने अपना एक लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें सटल मेकअप और बोल्ड आईलाइनर है। हमें उनका यह लुक बेहद पसंद आया। यदि आप जानना चाहते हैं कि कैसे उन्होंने यह लुक क्रिएट किया है, तो हमारे पास है इसका स्टेप-बाय-स्टेप गाइड। तो हो जाइए अपने मेकअप किट के साथ तैयार ये लुक पाने के लिए।

 

फेस

फेस

 
स्टेप 1: शुरुआत करें अपने फेस पर प्राइमर लगाने से। इसके लिए आप Lakmé Absolute Blur Perfect Primer यूज़ करें, यह आपकी स्किन को एकसार बनाएगा, जिससे मेकअप आसानी से ब्लेन्ड हो जाएगा। प्राइमर आपके मेकअप के लिए एक परफेक्ट बेस तैयार करता है, साथ ही दाग-धब्बों को भी हल्का कर देता है।

स्टेप  2: सोनाक्षी के जैसा नेचुरल दिखने वाला बेस चाहती हैं, तो  Lakmé Absolute 3D Cover Foundation लगाएं। यह वॉटर बेस्ड फाउंडेशन आपके फेस पर समान रूप से फैलता है और आपको एक स्मूद फिनिश देने के साथ ग्लो भी देता है, जो पूरा दिन टिका रहता है।

स्टेप 3: अब फेस को कोन्टूर करें और Lakmé Absolute Highlighter - Moon-Lit को अपने चीकबोन्स पर लगाएं। यह आपके चीक्स को एक शिमरी फिनिश देगा और एक बढ़िया सा ग्लो देगा।

 

आईज़ और लिप्स

आईज़ और लिप्स


स्टेप 1: अपनी ब्रोज़ को परफेक्ट बनाने के लिए आई ब्रोज़ को Lakmé Absolute Micro Brow Perfecter से भरें। इस आईब्रो पेंसिल में स्पूलि ब्रश है, जिससे आप नेचुरल दिखने वाला और आसानी से बनने वाला हेयर स्ट्रोक्स पा सकते हैं।

स्टेप 2:.अपनी आंखों के लिए Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette - Berry Martini से एक सटल और न्यूड ब्राउन कलर का शेड चुनें और अपनी आईलिड्स पर लगाएं।

स्टेप 3: बोल्ड विंग्ड आईलाइनर बनाने के लिए अपनी अपर लैशेज़ पर Lakmé Eyeconic Liner Pen Fine Tip Tip का इस्तेमाल करें।

स्टेप 4: अपनी लैशेज़ पर खूब सारा मस्कारा लगाएं। जैसे- Lakmé Eyeconic Curling Mascara , जो आपके लैशेज़ को वॉल्यूम देगा। इसके बाद अपने लिप्स पर Lakmé Absolute 3D Lipstick - Elegant Pink लगाएं और लुक को कंप्लीट करें।

सभी इमेज कर्टसी: : @aslisona