इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह के मेकअप स्किल में माहिर हो, लेकिन हर किसी का अपना फेवरेट लुक होता ही है, जिसे वे हर बार दोहराना चाहती हैं, भले ही वह कितनी ही जल्दबाजी में क्यों ना हो, अपना फेवरेट लुक क्रिएट कर हीलेटी हैं। सेलेब्रिटी भी हमसे कहां अलग हैं। अब सोनाक्षी सिन्हा को ही लीजिए, हाल में किया गया उनका ‘शादी गेस्ट’ ग्लैम पोस्ट इस बात का सबूत है। सोनाक्षी फिलहाल फैशनेबल ‘शादी गेस्ट’ का ऑफ स्क्रीन रोल निभा रही हैं और इसके लिए उन्होंने सेरेमनी के लिए फ्रेश फेस्ड, मेकअप लुक चयन किया है। हमें भी उनके इसलूक का राज़ पता चल गया है। आइये, आपको बताते हैं, ताकि आप भी अपना नो मेकअप लुक क्रिएट कर सकें।

कैसे करना है
स्टेप 1: स्किन को प्रेप यानी तैयार करना ज़रूरी है। हमने इस बात पर गौर किया है कि सोनाक्षी चाहती हैं क्लियर और इवन टोन कॉम्पलेक्शन। आप भी उनकी तरह स्किन को प्रेप करके फ्लॉ लेस बेस पा सकती हैं। आप सॉफ्ट ग्लो के लिए हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र और स्किन की छोटी मोटी कमियों, जैसे- दाग़-धब्बों को छुपाने लाईट वेट प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। The Lakme Absolute Blur Perfect Primer आपको सोना का मैट बज प्रूफ बेस रिक्रियेट करने में काफी मदद करेगा।
स्टेप 2: जब आपकी स्किन अच्छी तरह से तैयार हो जाए तो, तब फाउंडेशन लगाएं। सोनाक्षी की सेकेंड स्किन फाउंडेशन फिनिश को रिक्रियेट करने के लिए आप Lakme Invisible Finish SPF 8 Foundation जैसे फार्मूला को अपना सकते हैं। इसका शीयर इफेक्ट आपकी नैचुरल स्किन ग्लो को झलकने देता है, साथ ही यह आपको दिन के समय के फंक्शन के दौरान एक्स्ट्रा सन प्रोटेक्शन यानी सूर्य की किरणों से भी बचाता है।
स्टेप 3: अब बारी है कंसीलर की। सोनाक्षी सिन्हा के लिट फ्रॉम द सेंटर ग्लो के लिए, आपको अपनी आंखों के नीचे लिक्विड कंसीलर लगाना चाहिए, साथ ही नोज ब्रिजके नीचे, चिन और फोर हेड के सेंटर में भी। इसके लिए आपको Lakme Absolute White Intense Liquid Concealer का इल्यूमिनेटिंग फार्मूला इस्तेमाल करना चाहिए। एक समान फिनिश के लिए थोड़ा गीला ब्यूटी ब्लेंडर लें और इसे अच्छी तरह से स्किन पर ब्लेंड करें।
स्टेप 4: आई मेकअप है नेक्स्ट स्टेप। सोनाक्षी के पूरे लुक में एक मात्र स्टेटमेंट डिटेल उनकी आंखें ही दर्शा रही हैं, जिनमें उनके बोल्ड ब्रोज़ विंग्ड लाइनर और विंग्ड लाइनर नज़र आ रहे हैं। यह उनकी आंखों को और भी खूबसूरत बना रहा है। तो, क्लीन होने के साथ-साथ अगर इंटेंस ब्रो को फिल करना है तो आपको इसके लिए Lakme Absolute Micro Brow Perfecter चुनना चाहिए। वहीं क्लीन विंग्ड टिप्स के लिए, Lakme Eyeconic Liner Pen Fine Tip. टूल का इस्तेमाल करें।
स्टेप 5: अंत में लिप मेकअप। अपने लुक को पूरा करने के लिए आपको Lakme Absolute 3D Lipstick - British Brown लगाना चाहिए, जो आपको दे शाइनी मैट फिनिश। और इसके बाद एक बिंदी लगा लें, तो यह आपके ट्रेडिशनल वेडिंग सीज़न मेकअप लुक में और चार चांद लगा देगा।
Image courtesy: @aslisona
Written by Suman Sharma on Dec 03, 2020