जब बात आती है, आई मेकअप लुक्स की तो हमारे पास इंस्पिरेशन की कोई कमी नहीं है. यहां तक कि सोशियल मीडिया पर सेलेब्रिटीज़ के आई मेकअप लुक्स हमें देखने को मिल जाते हैं. हमारी टीम ने आपके फेवरेट सेलेब्रिटीज़ को फोलो किया और आपके लिए उनके बेस्ट आई मेकअप लुक्स ले आये.

आज हम आपको जो आई मेकअप लुक्स बता रहे हैं, वो बहुत बेसिक है, जिसमें कलर्ड आई लाइनर से लेकर पार्टी आई लुक्स तक शामिल है. तो बस, इन्हें बुकमार्क करके रखिये, जाने कब ज़रुरत पड़ जाय.

 

श्रद्धा का ओवर द टॉप लुक

श्रद्धा का ओवर द टॉप लुक

आई मेकअप की बात हो तो खुलकर मेकअप करें, यही कहता है श्रद्धा कपूर का ये लुक. एक्सटेंडेड विन्गेड आई लाइनर श्रद्धा कपूर के कई बोल्ड मेकअप लुक्स में से एक है और यह हमें बेहद पसंद है.

 

श्वेता का ऑरेन्ज आई लाइनर

श्वेता का ऑरेन्ज आई लाइनर

बात हेयर लुक की हो या मेकअप की, श्वेता हमें हमेशा अपने बोल्ड और फन स्टाइल से इम्प्रेस करती हैं. अब देखिये, किस ख़ूबसूरती से उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ब्राइट ऑरेन्ज आई लाइनर लगाया है.

 

सारा का रेनबो आई लुक

सारा का रेनबो आई लुक

सारा का मल्टी-कलर्ड आई मेकअप लुक भला किसे पसंद नहीं आयेगा? हमें उनका पिंक, पर्पल और ग्रीन का यह बोल्ड कॉम्बिनेशन बेहद पसंद आया.

 

सोनाक्षी का विन्गेड आई शैडो

सोनाक्षी का विन्गेड आई शैडो

सोनाक्षी का विन्गेड आई शैडो लुक हमें पसंद आया. उन्होंने ब्लैक या ब्राउन की जगह अलग आई शैडो यूज़ किया, जो उन पर काफी फब रहा है.

 

हिना का डबल विन्गेड आई लाइनर

हिना का डबल विन्गेड आई लाइनर

हिना खान जब भी नज़र आती है, हर बार उनका मेकअप लुक हमें इंस्पायर कर देता है. उन्हें देखकर हमने जाना कि रेग्युलर मेकअप लुक से हटकर एक्सपेरिमेंटल लुक भी ट्राय करना चाहिए. उनका डबल विन्गेड आई लाइनर और न्यूट्रल मेकअप परफेक्ट मैच है. है ना? इमेज कर्ट्सी: nstagram