उम्र का बढ़ते जाना तो बिल्कुल तय है (हे ईश्वर!).

लेकिन उम्र के दूसरे दशक में जो शब्द हमें सबसे ज़्यादा डराता है, वो है- फ़ाइन लाइन्स यानी चेहरे पर आने वाली महीन रेखाएं. ये भी सच है कि उम्रदराज़ होने की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. कुछ आसान सी ट्रिक्स और त्वचा की अतिरिक्त देखभाल से आप अपनी उम्र से कई बरस छोटी नज़र आ सकती हैं. तो आप उन ट्रिक्स के बारे में जानना चाहती हैं? आगे पढ़ती चली जाइए...

 

01. क्रीम प्रोडक्ट्स अपनाएं

01. क्रीम प्रोडक्ट्स अपनाएं

पाउडर्स आपकी त्वचा को रूखा और बेस को पैची, केकी और सिलवटभरा दिखाते हैं. दूसरी ओर क्रीम और लिक्विड प्रोडक्ट्स सुनिश्चित करते हैं कि प्रोडक्ट आसानी से लगे और नज़र न आने वाली चिकनी फ़िनिश दें. क्रीम वाले प्रोडक्ट्स बेस मेकअप को केकी और सिलवटभरा नहीं होने देते. क्रीम ब्लशर्स का बोनस पॉइंट ये है कि वे आपके गालों को युवा दिखाने वाली चमक देते हैं.

 

02. लाइटवेट कंसीलर चुनें

02. लाइटवेट कंसीलर चुनें

बढ़ती उम्र के निशान सबसे पहले आपके अंडर-आइ यानी आंखों के नीचे वाले हिस्से में ही दिखाई देंगे, जैसे- महीन रेखाएं, झुर्रियां और क्रोज़ फ़ीट. कंसीलर इस हिस्से की झुर्रियों को बहुत अच्छी तरह कवर करता है. यह सुनिश्चित करें कि आप हल्के यानी लाइटवेट फ़ॉर्मूला वाले कंसीलर का ही चुनाव करें, जो महीन रेखाओं में फंस कर इन्हें छुपाने की जगह, ज़्यादा उभारकर न दिखाने लगे. कंसीलर का इस्तेमाल करने से पहले आंखों के निचले हिस्से को मॉइस्चराइज़ करें और प्राइमर लगाएं. अब लाइटवेट कंसीलर लगा कर इसे अपनी उंगलियों की सहायता से अच्छी तरह ब्लेंड करें. अब लूज़ पाउडर लगा कर इसे सेट कर लें.

 

03. मॉइस्चराइज़िंग मेकअप प्रोडक्ट्स ख़रीदें

03. मॉइस्चराइज़िंग मेकअप प्रोडक्ट्स ख़रीदें

चाहे वो हाइड्रेटिंग लिपस्टिक हो, नरिशिंग ऑइल वाला फ़ाउंडेशन हो या फिर ऐसा प्राइमर हो, जो घंटेभर तक चलने वाले हाइड्रेशन का वादा करता हो... ऐसे सभी प्रोडक्ट्स को अपने ब्यूटी किट में शामिल कर लें, जिनमें मॉइस्चराइज़िंग के गुण हों. यदि उम्र बढ़ने के साथ साथ आपको अपनी त्वचा रूखी और बेजान लग रही है तो मेकअप करने से पहले मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें. और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, जिनमें मॉइस्चराइज़िंग के गुण हों. ये आपको बेहतर फ़िनिश और ख़ूबसूरत लुक देंगे.