अब 10 स्टेप मेकअप रूटीन क्यों फॉलो करना, जब आप वही लुक सिर्फ 3 स्टेप में पा सकते हैं। हम लगातार मल्टीपर्पस प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं, जो हमारे रूटीन को छोटा कर दे। आप चाहे कितने ही मेकअप प्रेमी क्यों न हों, कई बार ऐसा होता है कि आपके पास इतना समय ही नहीं होता कि आप पूरा रूटीन फॉलो करें। खासतौर पर जब आपको काम के लिए, डिनर या पार्टी के लिए जाना हो और आपको देर हो रही हो। और ऐसा तो अक्सर होता होगा, है न? हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जो आपके उन लुक्स को कॉपी करने में मदद करेगा, जो आपने इंस्टाग्राम से खुद के लिए सेव किए हैं।

 

स्टेप #1: डबल ड्यूटी मॉइश्चराइज़र लगाएं

स्टेप #1: डबल ड्यूटी मॉइश्चराइज़र लगाएं

इससे पहले कि आप अपना मेकअप शुरू करें, लैक्मे ल्युमी क्रीम को अपनी उंगलियों पर लें और स्किन पर मसाज करते हुए लगाएं। इससे आपको ग्लिटर जैसी फिनिश मिलेगी। विटामिन सी, विटामिन बी 6, हाएलूरोनिक एसिड व ग्लिसरीन से युक्त इस मॉइश्चराइज़र में जो शिमर है, वह उसे कोरियन पिंक पर्ल एक्सट्रैक्ट्स से प्राप्त हुई है। क्या आपके मॉइश्चराइज़र में ये है? Lakmé Lumi Cream

 

स्टेप #2: प्राइमिंग कंसीलर लागाएं

स्टेप #2: प्राइमिंग कंसीलर लागाएं

हम प्राइमर और कंसीलर के महत्व से भली-भांति परिचित हैं, लेकिन हमारे रोजाना के रूटीन में हम इसे अलग-अलग स्टेज पर लगाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 8 शेड्स में उपलब्ध Lakmé Primer and Matte Liquid Concealer आपकी स्किन को एक ऐसा स्मूद बेस देता है, जिस पर लंबे समय तक मेकअप टिका रह सकता है। साथ ही इससे दाग-धब्बे, डार्क सर्कल्स और झाइयां आदि भी छिप जाते हैं। यानी प्राइमर और कंसीलर दोनों का काम एक ही प्रोडक्ट कर देता है।

 

स्टेप #3: लिप और चीक टिंट

स्टेप #3: लिप और चीक टिंट

अपने मेकअप रूटीन को 3 स्टेप्स बनाने के लिए आप एक ऐसा लिप टिंट खरीदें जो आपके चीक्स पर भी काम करे। Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color ऐसे शेड्स देता है जो आपके हर तरह के मूड के मुताबिक होता है। यहां आपको हर तरह की रेंज मिलेगी चाहे फिर वो मेट गाला से टेलर स्विफ्ट के रेड लिप्स लुक हों या हेली बीबर के पिंक लिप्स वाले लुक्स।