सनस्क्रीन आपकी त्वचा की देखभाल में एक बहुत ख़ास भूमिका अदा करता है. यह आपकी त्वचा को यूवी यानी अल्ट्रावायलेट किरणों से नुकसान होने से बचाता है, स्किन कैंसर और असमय बढ़ती उम्र के खतरे को भी कम करता है. इस तरह इसके अन्य बहुत से फायदे हैं . तो क्यों न आप ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो मेकअप प्रोडक्ट का भी काम करे और जिसमें एसपीएफ की मात्रा भी भरपूर हो.
यदि आप एक खूबसूरत त्वचा चाहती हैं तो ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इन्वेस्ट करें, जो एसपीएफ फॉर्मूला से भरपूर हो और जो त्वचा की सूर्य की किरणों से सुरक्षा की पूरी गारंटी दे. तो पेश हैं चार ऐसे प्रोडक्ट्स, जो एसपीएफ युक्त हैं, सूर्य की किरणों से बचाव करते हैं और त्वचा को पूरी तरह सुरक्षा भी देते हैं.
- पॉन्ड्स व्हाईट ब्यूटी बीबी+ क्रीम - 01 ओरिजिनल
- लैक्मे कॉम्पलेक्शन केयर फेस सीसी क्रीम
- लैक्मे 9 to 5 नेचुरल बाम कॉम्पैक्ट
- लैक्मे अब्सोल्युट आर्गन ऑयल सीरम फाउंडेशन विथ SPF 45
पॉन्ड्स व्हाईट ब्यूटी बीबी+ क्रीम - 01 ओरिजिनल

यदि किसी दिन आप फुल कवरेज फाउंडेशन न लगाना चाहें तो बीबी क्रीम सही ऑप्शन है. SPF 30 PA ++ से युक्त पॉन्ड्स व्हाईट ब्यूटी बीबी क्रीम आपको मीडियम कवरेज देता है. बीबी क्रीम में मौजूद SPF आपकी त्वचा को नुक़सान होने से बचाता है. दि जेन व्हाईट टेक्नोलॉजी आपकी त्वचा के मैलानिन को नियंत्रित करता है, जिससे आपकी त्वचा में ताज़गी आती है और ये खिली- खिली लगती है.
लैक्मे कॉम्पलेक्शन केयर फेस सीसी क्रीम

सीसी क्रीम न सिर्फ आपको बेहतरीन कवरेज देता है, बल्कि इसमें ऐसे भी गुण हैं. जो त्वचा को पूरी तरह से पोषण भी प्रदान करता है. SPF 30 PA++, से भरपूर लैक्मे कॉम्पलेक्शन केयर फेस सीसी क्रीम आपको शीयर कवरेज देता है. यह सीसी क्रीम आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है, ताज़गी लाता है और साथ ही चेहरे पर चमक भी लाता है.
लैक्मे 9 to 5 नेचुरल बाम कॉम्पैक्ट

कॉम्पैक्ट का काम है आपके मेकअप को सेट करना और सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करना. लेकिन लैक्मे 9 to 5 नेचुरल बाम कॉम्पैक्ट है एक कदम आगे, क्योंकि इसमें मौज़ूद SPF 50 PA ++ देता है त्वचा को धूप से और भी ज़्यादा सुरक्षा। इस बाम की खासियत यह है कि यह त्वचा को नमी देता है और साथ ही झुर्रियों को भी कम करता है.
लैक्मे अब्सोल्युट आर्गन ऑयल सीरम फाउंडेशन विथ SPF 45

लैक्मे अब्सोल्युट आर्गन ऑयल सीरम फाउंडेशन विथ SPF 45 का सिल्की टेक्सचर आपको बेहतरीन कवरेज देता है. यह आर्गन ऑयल से भरपूर है, जो त्वचा को पूर्ण पोषण देता है, कंडीशन करता है और नमी प्रदान करता है. इसकी सबसे बाई खासियत यह है कि इसमें मौज़ूद SPF 45 त्वचा को सूर्य की किरणों से होने वाले नुक़सान से बचाव करता है और आपकी त्वचा लगती है जवां और चमकदार।
Written by Team BB on Jun 29, 2020