आप चाहे कितने ही बीज़ी क्यों ना हो या आलस्य महसूस हो रहा हो, लेकिन सोने से पहले रात को मेकअप उतारना बहुत ज़रूरी है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके पोर्स क्लॉग हो सकते है, एक्ने, ब्लैकहेडस और ना जाने क्या-क्या स्किन प्रॉबलम्स हो सकती हैं।

यदि आपको लगता है कि मेकअप से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ क्लीन्ज़र से फेस वॉश करना ही काफी है, तो आप गलत हैं। आपका मेकअप पूरी तरह से निकल जाए, इसके लिए जरूरी है कि आप आप मेकअप रिमूवर लगाएं। ये मेकअप के जिद्दी से जिद्दी दागों को भी बड़ी आसानी से निकाल देते हैं। हां, यदि आप कंफ्यूज़ हैं कि कौन सा रिमूवर चुना जाए, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते है। हम आपके लिए लाए हैं 5 मेकअप रिमूवर्स, जो हमें बेहद पसंद हैं। आइए, जानते हैं..

 

01. Lakme Absolute Argan Oil Radiance Rinse Off Cleansing Oil

01. Lakme Absolute Argan Oil Radiance Rinse Off Cleansing Oil

क्लीनज़िंग ऑयल जिद्दी-से जिद्दी मेकअप और वॉटर प्रूफ फार्मूला को आसानी से निकाल देते हैं और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाते। मोरोक्कन आर्गन ऑयल युक्त Lakme Absolute Argan Oil Radiance Rinse Off Cleansing Oil मेकअप निकालने के साथ स्किन को पोषण भी देता है। इसका लाइटवेट फार्मूला स्किन में जाकर पिघल जाता है और मेकअप के एक-एक कण को बाहर निकाल देता है व स्किन को फ्रेश रखता है।

 

02. Simple Kind To Skin Micellar Cleansing Water

02. Simple Kind To Skin Micellar Cleansing Water

मिस्लर वॉटर एक अनोखा मेकअप रिमूवर है, जो मेकअप का आखिरी कण तक निकाल देते हैं। हमें Simple Kind To Skin Micellar Cleansing Water काफी पसंद है, क्योंकि यह विटामिन बी और सी से भरपूर होने के साथ ट्रिपल प्यूरिफाइड वॉटर से युक्त है, जो स्किन को क्लीन करने के बाद उसे हायड्रेट भी करता है। चूंकि इसमें हार्श केमिकल्स, जैसे- खुशबू, एल्कोहल, कलर और पैराबेन्स नहीं हैं, इसलिए यह सेंसिटिव स्किन के लिए एकदम सुरक्षित है।

 

03. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

03. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

क्या आप ऑयल या वॉटर बेस्ड मेकअप रिमूवर के बीच में कन्फ्यूज़ हैं? Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover आपको दोनों तरह का अनुभव देता है। इसका ऑयल बेस्ड फार्मूला आपकी स्किन के अंदर से मेकअप के कण को निकाल देता है, वहीं वॉटर फॉर्मूला डल स्किन को मॉइश्चराइज़ करके उसे तारों-ताज़ा बना देता है। इसका जेन्टल फार्मूला मेकअप सेंसिटिव आंखों के लिए भी सुरक्षित है।

 

04. Dermalogica Soothing Eye Make-Up Remover

04. Dermalogica Soothing Eye Make-Up Remover

हमारे आंखों के आस-पास की स्किन बहुत पतली होती है और ज़ोर से रगड़कर मेकअप हटाने से फाइन लाइंस और रिंकल्स हो सकते हैं। इसलिए Dermalogica Soothing Eye Make-Up Remover is necessary. में इन्वेस्ट करना फ़ायदेमंद हो सकता है। इसका जेल-बेस्ड फार्मूला मस्कारा के जिद्दी दागों को भी तुरंत निकाल देता है। इसके अलावा, इसका ऑयल और एल्कोहल -फ्री फार्मूला बहुत जेन्टल है और आपकी आँखों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

 

05. Lakme 9 To 5 Naturale Gel Makeup Remover With Pure Aloe Vera

05. Lakme 9 To 5 Naturale Gel Makeup Remover With Pure Aloe Vera

यदि आप एक जेन्टल मेकअप रिमूवर चाहते हैं, जो मेकअप हटाने के बाद आपकी स्किन को ड्राय व इर्रिटेट न होने दे, तो आप Lakme 9 To 5 Naturale Gel Makeup Remover With Pure Aloe Vera. इस्तेमाल करें। इसका अनोखा जेल फार्मूला मेकअप के जिद्दी दागों को घोल देता है, वहीं शुद्ध एलोवेरा जेल स्किन को राहत देता है और इसे नर्म व मुलायम बनाता है।