जब भी बात आती है एंटी एजिंग की, ज़्यादातर लोग एजिंग को कम करने की बात करते हैं। लेकिन यदि मैं आपके रिंकल्स को कम करने की बात के बजाय आपको जवां दिखाने की बात करूँ तो? शुक्र है कि मेकअप और कुछ ट्रिक्स को सही तरह से यूज़ करके आप ज़्यादा यंग लग सकती हैं।

तो यदि आप जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर वो कौनसे टिप्स हैं, तो हम आपको यहां बता रहे हैं इसके बारे में विस्तार से।

 

ब्राउन लाइनर

एक्सपर्ट द्वारा बताए गए 5 मेकअप टिप्स, जिससे आप दिखेंगी जवां

ब्लैक आईलाइनर के बगैर हमारा काम नहीं चल सकता। है न? लेकिन यदि हम आपसे यह कहें कि आपका ब्लैक आईलाइनर आपकी उम्र बड़ी दिखाता है तो? यह आपकी आंखों के आस-पास एक छाया डालता है, जिससे डार्क सर्कल्स उभरकर आते हैं। अपनी आंखों को ब्राइट दिखाने के लिए चॉकलेटी ब्राउन आईलाइनर, जैसे- Lakme Absolute Kohl Ultimate Kajal - Ash Brown लगाएं और फ़र्क देखें।

 

गो न्यूड

एक्सपर्ट द्वारा बताए गए 5 मेकअप टिप्स, जिससे आप दिखेंगी जवां

न्यूड पेंसिल खरीदें और वॉटरलाइन पर लगाएं। इससे आपकी आंखें तुरंत ब्राइट नज़र आएंगी। न्यूड आई पेंसिल के कारण डार्क सर्कल्स, अंडर आई बैग्स और आंखों की थकान पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा और आप लगेंगी यंग व गोर्जीयस। व्हाइट पेंसिल न लगाएं, क्योंकि यह नेचुरल नहीं लगेगी, इसलिए ऐसा शेड चुनें, जो आपके स्किन टोन से मेल खाता हुआ हो।

 

अपनी ब्रो को शेप दें

एक्सपर्ट द्वारा बताए गए 5 मेकअप टिप्स, जिससे आप दिखेंगी जवां

आपको जानकर हैरत हो रही होगी, लेकिन यह सच है कि आईब्रोज़ का सही शेप आपको यंग दिखा सकता है। जी हां, परफेक्ट तरीके से बनाई गई ब्रोज़, जो नेचुरल दिखे, आपके फेशियल फीचर्स को सॉफ्ट बनाती है और आपको यंग लुक देती है। इसके लिए आप एक सॉफ्ट आईब्रोज़ पेंसिल, जैसे- Lakme Absolute Precision Eye Artist Eyebrow Pencil. यूज़ करें, जो आपकी ब्रोज़ को बखूबी डिफ़ाइन करे।

 

लैशेज़ को संवारें

एक्सपर्ट द्वारा बताए गए 5 मेकअप टिप्स, जिससे आप दिखेंगी जवां

पलकें खूबसूरत हों, तो चेहरा आकर्षक लगता है। आप भी अपनी पलकों यानी लैशेज़ को चेहरे का फोकस पॉइंट बनाएं, इसके लिए volumizing mascara such as the Lakme Absolute Flutter Secrets Volumizing Mascara – Black लगाएं, इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी और आप जवान। यह ट्रिक अपनाते समय आप चाहें तो आईलाइनर और आईशैडो स्किप कर सकती हैं, क्योंकि इससे आपकी आंखें हैवी लग सकती हैं। कोई खास मौका हो तो आप फॉल्स आई लैशेज़ ट्राय कर सकती हैं, आप यक़ीनन खूबसूरत और कम उम्र की लगेंगी।

 

लिप ग्लॉस

एक्सपर्ट द्वारा बताए गए 5 मेकअप टिप्स, जिससे आप दिखेंगी जवां

मोटे होंठ आपको यंग दिखाते हैं और इसे पाने का सबसे आसान तरीका है- लिप ग्लॉस। जी हां, लिप ग्लॉस लगाकर आप अपने होठों को बड़ा व भरा-भरा दिखा सकती हैं। इसके लिए आप सॉफ्ट कलर्स, जैसे- Lakme Absolute Plump And Shine Lip Gloss - Rose Shine लगाएं और दिखें जवां। ध्यान रखें, मैट या ड्राइंग लिपस्टिक न लगाएं।

फोटो कर्ट्सी: Pinterest