यदि सर्दियों में आपकी स्किन ड्राय होती है, तो यह आपके चेहरे पर नज़र आता है, खासतौर पर तब जब चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फाउंडेशन लगाते हैं। लेकिन अंत में आपको मिलती है एक केकी और पैची फिनिश. फिर चाहे आप पाउडर फाउंडेशन की जगह लिक्विड फाउंडेशन ही क्यों न यूज़ करें। हम आपको बता रहे हैं 5 जीनियस फाउंडेशन हैक्स, जिससे विंटर में आपकी ड्राय स्किन का असर स्किन पर बिल्कुल नज़र नहीं आएगा।

 

01. फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को करें प्रेप

01. फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को करें प्रेप

फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को क्लींज़, टोन, मॉइश्चराइज़ और एक्सफोलिएट जरूर कर लें। इससे आपको एक समान और ग्लोई फिनिश मिलेगी। एक्सफोलिएशन को आप बिल्कुल नज़रअंदाज़ न करें, इससे आप डेड सेल्स से छुटकारा पा सकेंगे व आपकी स्किन का टेक्सचर स्मूद होगा और फाउंडेशन स्किन पर स्मूदली लगेगा।

 

02. गीली स्किन पर लगाएं फाउंडेशन

02. गीली स्किन पर लगाएं फाउंडेशन

यदि चेहरे पर फाउंडेशन का ग्लो चाहते हैं, तो इसे लगाने से पहले स्किन को हल्का-सा गीला कर लें। इससे फाउंडेशन का फॉर्मूला आपकी स्किन पर जमेगा नहीं और गीलेपन की वजह से ब्लेन्डिंग भी बहुत अच्छी होगी। हमारा फेवरेट है Lakmé Perfecting Liquid Foundation. यह सिलिकोन्स और विटामिन ई युक्त है जो स्किन को तरो-ताजगी देता है, दाग-धब्बों को छुपाता है और साथ ही स्किन को देता है एक चमक, जो 16 घंटों तक आपके चेहरे पर बना रहता है।

 

03. फाउंडेशन के साथ मॉइश्चराइज़र मिलाएं

03. फाउंडेशन के साथ मॉइश्चराइज़र मिलाएं

यदि आपके पास ड्यूई फाउंडेशन नहीं है, तो अपने फाउंडेशन में कुछ बूंदें मॉइश्चराइज़र की मिलाएं। मॉइश्चराइज़र से फाउंडेशन स्मूद हो जाएगा और स्किन पर एक समान रूप से ब्लेन्ड होगा, साथ ही स्किन को हाएड्रेट भी करेगा। हेल्दी और जगमगाते ग्लो के लिए आप चाहें तो अपने फाउंडेशन में फेशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।

 

04. हाइलाइटर का करें यूज़

04. हाइलाइटर का करें यूज़

स्किन के अंदर से आने वाला ग्लो चाहते हैं, तो अपने फाउंडेशन में कुछ बूंदें हाईलाइटर की मिलाएं। अब उंगली से इसे चेहरे पर लगाएं या फिर हल्का गीला स्पॉन्ज यूज़ करें।

 

05. ब्लेन्ड करने के लिए गीला स्पॉन्ज यूज़ करें

05. ब्लेन्ड करने के लिए गीला स्पॉन्ज यूज़ करें

यदि चेहरे पर एयरब्रश फिनिश और ग्लो चाहते हैं तो हल्के गीले स्पॉन्ज से फाउंडेशन को ब्लेन्ड करें।, फिर चाहे आप लाइट कवरेज चाहते हैं, मीडियम या फिर हैवी। अपने स्पॉन्ज या ब्लेन्डर को गीला करें, अतिरिक्त पानी निकाल दें और फिर इससे फाउंडेशन को ब्लेन्ड करें।