गए वो दिन, जब हम ऑफिस जाते समय अपने लुक को लेकर छोटी-से-छोटी चीज़ का खयाल रखते थे और हर चीज परफेक्ट चाहते थे । सच भी है, प्रजेंटेबल रहना कौन नहीं चाहता! चाहे जॉब इंटरव्यू के लिए जाना हो या बॉस से मीटिंग हो, अपने अपीयरेन्स में थोड़ा-सा बदलाव लाकर आप और भी बेहतर नजर आ सकते हैं।
आपने नया जॉब हासिल किया हो या पहले से ही सेटल हैं, ऑफिस जा रहे हों या घर से ज़ूम कॉल पर टिंग हो, यह बहुत जरूरी हैं कि आप बेस्ट दिखें। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप 5 आसान स्टेप्स में सबसे खास नजर आ सकती हैं।
- स्टेप 1: नहाएं ज़रूर
- स्टेप 2: खुद को बनाएं खुशबूदार
- स्टेप 3: स्किन केयर रूटीन बनाना है ज़रूरी
- स्टेप 4: थोड़ा-सा मेकअप कमाल कर सकता है
- स्टेप 5: बढ़िया-सा हेयरस्टाइल बनाएं
स्टेप 1: नहाएं ज़रूर

इस हेडिंग को देखकर आप सोच रहे होंगे कि ये भी कोई कहने की बात है? लेकिन सच जानकर आप भी हैरत में होंगे कि इस लॉकडाउन के दौरान लोग दो-दो, तीन-तीन दिन तक बगैर नहाए हुए रहते हैं। यदि आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो ऐसा ना करें। नहाना आपके लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए आप Dove Deeply Nourishing Body Wash लगाएं। यह न्यूट्रीयम मॉइश्चर युक्त है। यह आपकी बॉडी को साबुन की तरह क्लीन करता है और क्रीम की तरह मॉइश्चराइज़ करता है। बस, लगाएं और धो लें। है ना आसान।
स्टेप 2: खुद को बनाएं खुशबूदार

माना कि आप नहा लिए, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपने अपनी बॉडी की पूरी केयर कर ली है। ये बताइए, क्या आपने पसीने के बारे में सोचा है? मौसम चाहे कोई भी हो, आप घर हों या बाहर, पसीना तो आता ही है। आपके आर्मपिट से आया पसीना आपका लुक बर्बाद कर सकता है। ऐसा ना हो इसके लिए आप डिओ लगाएं। खासतौर पर गर्मी के मौसम में आप किसी भी तरह की रिस्क नहीं ले सकते। हम आपको सलाह देंगे Rexona Shower Fresh Underarm Roll On Deodorant लगाने की। इससे आपके आर्मपिट्स पर पसीना नहीं आएगा और आप महकी-महकी हुई भी रहेंगी। यही नहीं यह आपको कॉन्फिडेंट भी बनाएगा।
स्टेप 3: स्किन केयर रूटीन बनाना है ज़रूरी

अच्छे दिखने के लिए एक अच्छा स्किन केयर रूटीन भी जरूरी है। हम आपको सलाह देंगे कि आप सबसे पहले स्किन पर क्लीन्ज़र लगा कर स्किन पर जमी धूल व गंदगी निकालें। इसके बाद एक लाइटवेट और नॉन स्टिकी मॉइश्चराइज़र, जैसे- Pond’s Light Moisturiser Non- Oily With Vitamin E And Glycerine लगाएं। इससे आपकी स्किन दिनभर हेल्दी रहेगी और ग्लो करेगी।
स्टेप 4: थोड़ा-सा मेकअप कमाल कर सकता है

रात किसी कारण से आप ठीक से सोई नहीं और सुबह देरी से उठी हैं, ज़ाहिर है, ऐसे में आंखों के नीचे काले घेरे, पफीनेस और थकावट नजर आ सकती है। ऐसे में थोड़ा-स मेकअप लगाने में कोई हर्ज़ नहीं है। ऐसा मेकअप लगाएं, जो दिनभर चल सके, जैसे- Lakmé 9 To 5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation। अपनी आंखों को उभारने के लिए कैट-आई आईलाइनर लगाएं और इसके लिए Lakmé Eyeconic Liner Pen Fine Tip परफेक्ट रहेगा। इसके बाद अपने लिप्स और चीक्स पर Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Colour लगाएं।
स्टेप 5: बढ़िया-सा हेयरस्टाइल बनाएं

अब आपको चाहिए एक ऐसा हेयरस्टाइल, जो अच्छा भी लगे और कम्फर्टेबल भी हो। यह इतना मुश्किल भी नहीं है। आप चाहें बालों को स्ट्रेट रखें या पोनीटेल बनाएं, सिम्पल हेयर स्टाइल्स कमाल की लगती है, चाहे आप घर से काम कर रहे हों या ऑफिस जा रहे हों। हालांकि, दिन भर आपका हेयरस्टाइल टिका रहे, यह मुश्किल है। हम आपको सलाह देंगे Tresemme Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray लगाने की, ताकि आपकी हेयरस्टाइल शाम होने तक टिकी रहे।
Written by Suman Sharma on Jul 06, 2021