मॉनसून प्रूफ ब्यूटी रूटीन को लेकर कई तरह की बातें होती है और हर किसी की अपनी राय होती है। खुशनुमा मौसम को देखते हुए आप मेकअप तो कर लेते हैं लेकिन 2 घंटे बाद आपका फाउंडेशन, काजल व मस्कारा पानी में बह जाता है। कुछ ब्यूटी हैबिट्स अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। यदि आप मॉनसून फ़्रेंडली रूटीन चाहती हैं, तो बस आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा और कुछ ब्यूटी मिसटेक्स बिल्कुल न करें।

 

01. वॉटर प्रूफ आई मेकअप न अपनाना

01. वॉटर प्रूफ आई मेकअप न अपनाना

हम आपको बता दें कि मॉनसून में वॉटर प्रूफ मेकअप अपनाना बहुत सही फैसला है। बारिश और ह्यूमिड मौसम के कारण आपका मेकअप पानी में बह सकता है, इसलिए यदि आप आईलाइनर और मस्कारा लगाना बहुत पसंद करती हैं, तो वॉटरप्रूफ ही यूज़ करें। यदि आप आप चाहती हैं कि आपका आई मेकअप टिका रहे तो Lakmé Eyeconic Liquid Eyeliner लगाएं, जो वॉटर प्रूफ है और आपके आई मेकअप को ड्रामेटिक आई फिनिश देता है।

 

02. पाउडर न लगाना

02. पाउडर न लगाना

मॉनसून में हैवी ड्यूटी क्रीम या लिक्विड फाउंडेशन से छुटकारा पा लें, खासतौर पर अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो ज्यादा ध्यान रखें। इसकी जगह बेहतर होगा कि आप कॉम्पैक्ट लगाएं। हम आपको सलाह देंगे Lakmé 9 to 5 Primer + Matte Powder Foundation Compact लगाने की। यह कंसीलर, फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट सबका काम करता है। यह फेस पर लगाने के बाद पिघलेगा नहीं और आपको मैट फिनिश भी देगा। यदि आपकी स्किन ड्राय है और आप पाउडर लगाने से डरते हैं, तो अपने रेग्युलर फाउंडेशन की जगह कॉम्पैक्ट को सेटिंग पाउडर के तौर पर यूज़ करें। यह लंबे समय तक टिका रहेगा।

 

03. क्रीम बेस्ड लिपस्टिक्स लगाना

03. क्रीम बेस्ड लिपस्टिक्स लगाना

ग्लॉसी, क्रीमी लिपस्टिक्स बहुत अच्छी लगती हैं और खूबसूरती की दुनिया में इनकी अपनी जगह है। लेकिन मॉनसून में इसके इस्तेमाल की राय हम आपको नहीं देंगे। कारण कि ह्यूमिड मौसम और बारिश के कारण यह बह सकता है। इसलिए इस मौसम में हम आपको सलाह देंगे लिक्विड लिपस्टिक जैसे- Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Colour लगाने की। इसका लाइटवेट फ़ील और ट्रांसफर प्रूफ फॉर्मूला इस मौसम में उपयुक्त रहेंगे। इसके शेड्स इस सीजन और हर मूड के लिए परफेक्ट है।