हो सकता है कि आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बहुत अच्छे स्किन केयर रूटीन का पालन कर रही हों. मेकअप के लिए भी हर तरह के बेहतरीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हों, लेकिन यदि आप मेकअप से पहले त्वचा पर प्राइमर नहीं लगाती हैं तो यूं समझिए जैसे यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह ग़लत ही हो रही है. प्राइमर का इस्तेमाल आपकी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करने के लिए किया जाता है. जब आप प्राइमर लगाना शुरू कर देंगी तो आप यह भूल ही जाएंगी कि मेकअप का पिघलकर फैलना क्या होता है! यहां हम आपको मेकअप से पहले प्राइमर लगाने से होने वाले बड़े फ़ायदों के बारे में बता रहे हैं. फिर आप ख़ुद ही तय कीजिए कि आपको प्राइमर का इस्तेमाल कितनी जल्दी करना शुरू कर देना चाहिए...

वेल्वेट जैसी मुलायम त्वचा

ख़ूबसूरत, जवां चमक से दमकता चेहरा

रोमछिद्रों का आकार कम दिखाना

हल्का त्वचा में समाहित होने वाला फ़ॉर्मूला

मेकअप बड़ी आसानी से लगता है

सभी स्किन टाइप और रंगत के लिए उपयुक्त

लगाने में आसान

लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप

 

वेल्वेट जैसी मुलायम त्वचा

वेल्वेट जैसी मुलायम त्वचा

प्राइमर के इस्तेमाल का सबसे पहला लाभ ये है कि इसे लगाते ही आपको अपनी त्वचा बहुत नर्म-मुलायम महसूस होगी. चेहरे पर मौजूद विषमताओं को तो यह दूर करता ही है, लेकिन साथ ही बाक़ी के मेकअप के लिए आपको एक उम्दा कैन्वस उपलब्ध कराता है.

 

ख़ूबसूरत, जवां चमक से दमकता चेहरा

ख़ूबसूरत, जवां चमक से दमकता चेहरा

हालांकि प्राइमर्स ऐंटी-एजिंग गुण देने का वादा तो नहीं करते, फिर भी वे आपकी त्वचा को जवां दिखाने में बहुत कारगर हैं, क्योंकि ये चेहर पर मौजूद बारीक़ लाइनों और झुर्रियों को चिकना बना देते हैं. डर्मैलॉजिका स्किनपर्फ़ेक्ट प्राइमर एसपीएफ़ 30/ Dermalogica Skinperfect Primer SPF 30 इस काम के लिए बेहतरीन चुनाव है. यह फ़ाइन लाइन्स को चिकना बना देता है और कोलेजन के उत्पादन को बढ़ने के लिए उकसाता है, जिससे अपकी त्वचा की दृढ़ता बढ़ जाती है.

 

रोमछिद्रों का आकार कम दिखाना

रोमछिद्रों का आकार कम दिखाना

क्या आपको पता है कि प्राइमर्स आपकी त्वचा के रोमछिद्रों यानी पोर्स को बंद यानी सील करने का काम करते हैं? भले ही आपके पोर्स छोटे हों, पर यदि आप लिक्विड फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो वे उभर कर दिखाई देते हैं. प्राइमर इन पोर्स को सील करने का काम करते हैं, ताकि उनके ऊपर एक चिकनी पर्त बन जाए. ये कितना अच्छा है ना?

 

हल्का त्वचा में समाहित होने वाला फ़ॉर्मूला

हल्का त्वचा में समाहित होने वाला फ़ॉर्मूला

यदि आपको लगता है कि प्राइमर लगाने के बाद आपको यूं महसूस होगा, जैसे आपने कोई नक़ाब या मास्क लगा रखा है तो आप ग़लत हैं! प्राइमर्स वज़न में बहुत ही हल्के यानी लाइटवेट होते हैं और ये आपकी त्वचा को बच्चों की त्वचा जितना कोमल महसूस कराते हैं. एक बार आपको चेहरे पर मेकअप से पहले रोज़ाना प्राइमर के इस्तेमाल की आदत पड़ गई तो आप ख़ुद ही महसूस करेंगी कि इसे लगाने के बाद आपकी त्वचा कितना हल्का महसूस करती है.

 

मेकअप बड़ी आसानी से लगता है

मेकअप बड़ी आसानी से लगता है

जब आप मेकअप से पहले प्राइमर लगाती हैं तो आपको इसे लगाए बिना मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं आएगा. आप महसूस करेंगी कि प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर बनी चिकनी पर्त पर मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे मक्खन की तरह फिसलते हुए लगते हैं. इसकी लुभावनी चमक और वेल्वेट जैसी फ़िनिश आपको इतनी पसंद आएगी कि प्राइमर लगाना जल्द ही आपकी आदत में शुमार हो जाएगा.

 

सभी स्किन टाइप और रंगत के लिए उपयुक्त

सभी स्किन टाइप और रंगत के लिए उपयुक्त

फ़ाउंडेशन्स और कंसीलर्स से इतर प्राइमर बहुत से शेड्स में नहीं आते हैं. हां, आपने सही पढ़ा! ये हर तरह की त्वचा और हर रंगत के लिए इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं. यही वजह है कि ये सबसे ज़्यादा आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला मेकअप प्रोडक्ट है.

 

लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप

लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप

प्राइमर मेकअप करने का पहला स्टेप है. यह आपके फ़ाउंडेशन्स और क्रीम्स को चेहरे पर अच्छी तरह टिकाए रखता है, जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक अपनी जगह पर बना रहता है. लैक्मे ऐब्सलूट ब्लर पर्फ़ेक्ट मेकअप प्राइमर/ Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer इस काम में आपका बेहतरीन साथी साबित होगा. यह मेकअप के लिए उपयुक्त बेस तो तैयार करता ही है, पर साथ ही मेकअप के लिए अच्छी बुनियाद भी तैयार करता है, जैसे त्वचा की आभा को निखारना और उसे चिकना बना देना. मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं और अब आप मेकअप करने के लिए तैयार हैं.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम