जब आपका बैंक खाता आपकी खूबसूरती की ज़रूरतों को पूरा करने से इनकार कर देता है तो क्या आपको इससे चिढ़ नहीं होती है? इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करना, सही आईशैडो पैलेट ढूंढ़ना, फिर कार्ड बाहर निकालकर ये अफ़सोस करना कि हम अभी ये प्रॉडक्ट नहीं खरीद सकते। और फिर अगले महीने किराए के लिए पैसे भी तो चहिए। है ना? ऐसा हम में से कइयों के साथ होता है जब हम बजट के कारण अपनी मनपसंद चीज़ें नहीं खरीद पाते।

यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा होना जरूरी नहीं है। आप आई मेकअप की अपनी ज़रूरतों को बिना बजट बिगाड़े भी खरीद सकती हैं। हम आपको अपनी पसंद के कुछ ऐसे बजट-फ्रेंडली आई मेकअप प्रॉडक्ट्स बता रहे हैं, जो कम कीमत में बेहतरीन रिज़ल्ट देते हैं। तो अब आपको आई मेकअप प्रॉडक्ट्स खरीदने के लिए सही बजट का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है। हैप्पी शॉपिंग!

 

LAKMÉ ABSOLUTE INFINITY EYE SHADOW PALETTE

LAKMÉ ABSOLUTE INFINITY EYE SHADOW PALETTE

कीमत : ₹995

जब भी आईशैडो पैलेट की बात आती है, तो हाईली पिग्मेंटेड Lakmé Absolute Infinity Eye Shadow Palette की रेंज का ज़िक्र ज़रूर होता है। इसमें हैं ब्राइट कोरल से लेकर स्मोकी शेड्स तक के ख़ूबसूरत कलर्स, इसके हर पैलेट में छह मैट और छह शिमर शेड्स होते हैं, जो हर ओकेज़न के लिए काम आते हैं। और ये आपके बजट के लिए भी बेस्ट है! बेहतरीन आईशैडो पैलेट खरीदने और खुद को बेस्ट ट्रीट देने के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

 

LAKMÉ EYECONIC CURLING MASCARA

LAKMÉ EYECONIC CURLING MASCARA

कीमत : ₹450

इसमें कोई शक नहीं है कि एक अच्छा मस्कारा मेकअप लुक को और भी बेहतर बना सकता है। इसके लिए हम आपको Lakmé Eyeconic Curling Mascara ट्राई करने की सलाह देंगे, ताकि आप आपने खूबसूरत लैश के सपने को पूरा कर सकें। ये आपकी लैशेज को परफेक्ट कर्ल देकर ड्रमैटिक आई लुक क्रिएट कर देता है। इसका वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ फॉर्मूला इसे आंखों पर अप्लाई करने के लिए और भी आसान बना देता है।

 

LAKMÉ EYECONIC KAJAL

LAKMÉ EYECONIC KAJAL

कीमत : ₹185

इसके नाम में ही सबकुछ मौजूद है। इसे अप्लाई करने के बाद आपकी आंखें आइकॉनिक होने वाली हैं। स्मज और वाटरप्रूफ Lakmé Eyeconic Kajal 22 घंटे तक चलता है और काजल की हमारी सभी जरूरतों के लिए हमारी सबसे अच्छी पसंद है। साथ ही, इसका काजल-कोल का कॉम्बिनेशन सिर्फ ₹185 में है और ये एक आइडियल खरीदारी है।

 

LAKMÉ INSTA-LINER

LAKMÉ INSTA-LINER

कीमत : ₹130

क्या आप जानते हैं कि वॉटर-रेज़िस्टेंट और लाइटवेट फॉर्मूले के अलावा Lakmé Insta-Liner के बारे में हमें क्या पसंद है? बेहतरीन रिज़ल्ट और खूबसूरत शेड रेंज। अगर आप सभी इंफ्लुएंसर के ग्राफिक लाइनर लुक्स को देखती रहती हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपको इसे खरीद लेना चाहिए। क्या अब भी आप असमंजस में हैं? तो आपको बता दें कि इसकी कीमत ₹ 130 है, इसलिए आगे बढ़ें और सभी ग्राफिक लाइनर के साथ एक्सपेरिमेंट करें, जो आपको पहले से ही पसंद है।

 

LAKMÉ 9 TO 5 EYE QUARTET

LAKMÉ 9 TO 5 EYE QUARTET

कीमत : ₹650

मल्टीपल ऑप्शन्स वाले आईशैडो पैलेट अच्छे होते हैं, लेकिन जब आपको तुरंत कहीं जाना होता है, तो आप इन्हें साथ नहीं ले जा सकती। ऐसे समय में LAKMÉ 9 TO 5 EYE QUARTET आपके बहुत काम आ सकता है। इसमें मौजूद चार शिमरी शेड्स के साथ आप बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके शाइनी पार्टिकल्स प्रो-टच के साथ आपके आई मेकअप को हाईलाइट करते हैं। ये उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिन्हें पूरे दिन अपने साथ रखने के लिए कॉम्पैक्ट आई मेकअप पैलेट की ज़रूरत होती है। ये कम बजट में आपके आई मेअकप की ज़रूरतों को पूरा करता है, इसलिए इसे खरीदकर आपकी आईलिड्स और आपका बजट, दोनों आपको शुक्रिया कहेंगे। मेन इमेज कर्टसी: @ADDISONRAE