आपके स्किन केयर रूटीन में कुछ स्टेप्स ऐसे हैं, जिन्हें बिल्कुल अवॉइड नहीं करना चाहिए, जिसमें सनस्क्रीन सबसे पहले नंबर पर है। स्किन को टैन व सनबर्न से बचाने के साथ प्रीमेच्योर एजिंग, स्किन कैंसर, डार्क स्पॉट और कई स्किन प्रॉबलम्स से लड़ने में सनस्क्रीन का कोई जवाब नहीं है।

अब ईमानदारी से एक बात बताइए, ऐसा आप के साथ भी हुआ होगा कि जब सुबह ऑफिस के लिए जाने में देर हो रहे होती है और आप यह सोच कर सनस्क्रीन नहीं लगाते कि मेकअप में में मौजूद एसपीएफ आपकी स्किन के लिए पर्याप्त होगा। पर क्या वाकई ऐसा है? क्या मेकअप का एसपीएफ स्किन को पर्याप्त सुरक्षा दे सकता है? हम इस लेख में आपके इस सवाल का जवाब लाए हैं।

 

01.यूवीए प्रोटेक्शन नहीं देता

01.यूवीए प्रोटेक्शन नहीं देता

ज़्यादातर प्रॉडक्ट्स आपकी स्किन को यूवीबी किरणों से बचाव करते हैं, जिससे आपकी स्किन टैन होने से बचती है। लेकिन स्किन को यूवीए किरणों से बचाव की भी ज़रूरत होती है, जो स्किन कैंसर, प्रीमेच्योर एजिंग व पिगमेंटेशन का कारण है।

 

02. आपको चाहिए ज्यादा कवरेज, जो मेकअप प्रोडक्ट्स नहीं देते

02. आपको चाहिए ज्यादा कवरेज, जो मेकअप प्रोडक्ट्स नहीं देते

सनस्क्रीन का आपकी स्किन को पूरा फ़ायदा मिले, इसके लिए आपको इसकी एक मोटी परत लगाने की ज़रूरत होती है यानी सिर्फ फेस के लिए एक टेबलस्पून जितनी मात्रा। वहीं, जब हम मेकअप लगाते हैं, तो इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि वह नेचुरल लगे, इसलिए हल्का मेकअप करते हैं, जो कि स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए काफ़ी नहीं है।

 

03. मेकअप में सही इंग्रेडिएंट्स नहीं होते

03. मेकअप में सही इंग्रेडिएंट्स नहीं होते

एक सही सनस्क्रीन में कुछ खास इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जैसे- ज़िंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाईऑक्साइड। ये इंग्रेडिएंट्स स्किन को यूवी डैमेज से बचाते हैं। लेकिन ये इंग्रेडिएंट्स जब मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ मिलते हैं, तो अपना फॉर्मूलेशन बदल देते हैं, इसलिए ज्यादातर मेकअप प्रॉडक्ट्स में इन्हें मिलाया नहीं जाता। यही कारण है कि एसपीएफ वाले मेकअप आपकी स्किन को सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं। सन को सन डैमेज से बचाने के लिए मेकअप लगाने से पहले एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम का सनस्क्रीन, जैसे- Lakmé Sun Expert SPF 50 PA+++ Ultra Matte Lotion Sunscreen लगाएं। आपके मेकअप में मौजूद एसपीएफ़, सनस्क्रीन की एसपीएफ़ और ब्रॉड-स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन के साथ मिलकर आपकी त्वचा को सही मात्रा में सुरक्षा देगी। और साथ ही इसे यंग, हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगी।