हम सभी ने कभी न कभी, आईब्रोज़ को जरूर प्लक (प्लकर से बाल निकालना) किया है और इस बात के लिए हम शर्मिंदा भी होते हैं। लेकिन उन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के प्रयास में, आप कभी-कभी, बहुत आगे निकल जाते हैं और फिर अपनी आईब्रोज़ के साथ ज़्यादती कर बैठते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आईब्रोज दोबारा आ जाते हैं। तो हम आपको यह बताना चाहेंगे कि मेकअप के साथ, आईब्रोज़ को घना दिखाने के भी कई तरीके होते हैं, जिससे हमें अपने आईब्रोज़ को भी जबरदस्ती प्लक नहीं करना पड़ेगा और आपके आईब्रोज़ सुंदर नज़र आएंगे और अगर वे खराब भी हो गए हैं तो उन्हें आसानी से ठीक किया जा सकेगा।
- 1.आइब्रो पेंसिल और एंगल्ड ब्रश हैक
- 2. मस्कारा का इस्तेमाल
- 3. खूबसूरत फिनिश के लिए लिक्विड आईलाइनर
- 4 . नेचुरल लुक देने के लिए टिंटेड आइब्रो जेल का इस्तेमाल करें,
- 5 . ब्लॉक और ड्रॉ
1.आइब्रो पेंसिल और एंगल्ड ब्रश हैक

आईब्रोज़ को खूबसूरत बनाने के लिए एक आसान सा तरीका है और इसके लिए आपको आइब्रो पेन्सिल का इस्तेमाल करना है। एक एंगल्ड ब्रश लें और एक हेयर ड्रायर की मदद से अपनी आईब्रोज़ पेन्सिल को सॉफ्ट करें। जब आई ब्रो पेंसिल का टिप ग्लॉसी और चमकदार हो जाये, तब अपने एंगल्ड ब्रश से थोड़ा सा लें और उससे आईब्रोज़ को भरें। पिग्मेंट आसानी से फैलता है और जब यह ड्राई होता है तो आपका लुक भरा हुआ नजर आता है।
BB picks: Lakmé Eyebrow Pencil
2. मस्कारा का इस्तेमाल

क्या आपने कभी आई ब्रोज़ को भरने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल किया है? ज़ाहिर है इसके बाद आपका लुक बिगड़ गया होगा। हम आपको बताते हैं एक सही उपाय। अपने सूख चुके और खराब हो चुके पुराने मस्कारा बोतल को हटाने की बजाय इसमें सलाइन सोल्यूशन, आई ड्रॉप या फिर आई लेंस सोल्यूशन डालें, ताकि पिगमेंट को लूज़ किया जा सके। अब इससे अपनी आईब्रोज़ को भरें। यहआपकी आईब्रोज़ के बालों को घना दिखायेगा।
3. खूबसूरत फिनिश के लिए लिक्विड आईलाइनर

ऐसे कई क्रिएटिव तरीके हैं, जिनसे आपकी ब्रोज़ को काफी घना दिखाया जा सकता है। इनमें से एक यह है कि आप शाइनी लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें और ब्रोज़ को भरने के लिए सोफ्ट और फेदरी स्ट्रोक्स दें। अपने स्ट्रोक्स को छोटा रखें और एक फाइन टिप लाइनर का इस्तेमाल करें, जिससे कि आपका लुक नेचुरल नज़र आये।
BB picks: Lakmé Absolute Shine Liquid Eye Liner
4 . नेचुरल लुक देने के लिए टिंटेड आइब्रो जेल का इस्तेमाल करें,

हर किसी को टिंटेड आइब्रो जेल ज़रूर खरीदना चाहिए। इसे आप अपने ब्रोज़ के गैप वाले में भरें, ताकि आपका लुक नेचुरल नज़र आय। आपको अपनी ब्रोज़ को सामने से भरते जाना है। फिर जब आर्क पास पहुचें तो इसे थोड़ा डार्क कीजिये, इससे ट्रेंडी ऐंबर इफेक्ट मिलेगा। आपको अपने बालों को नेचुरल कलर देने के लिए सही टिंट्स का चुनाव करना ज़रूरी है, ताकि आपके आईब्रोज़ के बाल के साथ सही मैच हो।
5 . ब्लॉक और ड्रॉ

आपको इसके कंसीलर हैक के बारे में जानना जरूरी है, ताकि आप इसको बोल्ड और खूबसूरत लुक दे सकें। इसके लिए आपको ओवर प्लक्ड आईब्रोज के पास की जगह को फेस रेजर से साफ करना होगा। अब ब्रो बोन के ऊपर और नीचे कंसीलर लगाएं और इसके बाद इसे थोड़ा पाउडर लगा कर सेट कर लें, ताकि ब्रोज़ को सही तरीके से शेप मिले। इसके बाद एंगल्ड ब्रश और ब्रो पोमेड (ब्रो प्रोडक्ट) से ब्रोज़ को जैसा चाहें भरें और खूबसूरत बनाएं।
BB picks: Lakmé Absolute Mattereal Mousse Concealer
Written by Suman Sharma on Apr 12, 2021