हमें पता है आप घर पहुंचते ही सबसे पहले अपने चेहरे से मेकअप की पर्त हटाती होंगी और इसके बाद राहत का जो एहसास आपको होता होगा, वो बहुत अच्छा लगता होगा. यह आपकी स्किनकेयर की आदतों में से सबसे ज़रूरी आदत है. फिर भी कई महिलाएं मेकअप हटाने का काम बहुत जल्दबाज़ी में करती हैं, क्योंकि अपनी नींद उन्हें बहुत प्यारी होती है.

यहां हम आपको बताना चाहते हैं कि आपकी आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाज़ुक होती है और जब आप यहां का मेकअप रिमूव कर रही हों तो बहुत संभल कर और सावधानी से यह काम करें. ये भी ध्यान रखें कि यदि आइ मेकअप को अच्छी तरह न हटाया जाए तो यह आपकी त्वचा ही नहीं, बल्कि आंखों के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है. यहां हम उन कुछ सामान्य गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आइ मेकअप रिमूव करते समय आपको हमेशा बचना चाहिए.

 

आइ मेकअप को सबसे आख़िरी में हटाना

आइ मेकअप को सबसे आख़िरी में हटाना

आइ मेकअप को हटाने के लिए आप किसी भी क्लेंज़र और कॉटन पैड को लेकर इसे हटाना शुरू नहीं कर सकतीं. मेकअप हटाने का सही तरीका हम आपको बता रहे हैं- सबसे पहले अपने होंठों पर लगी लिपस्टिक को हटाएं, फिर आइ मेकअप रिमूव करें और सबसे आख़िरी में अपने चेहरे को साफ़ करें. इन स्टेप्स को अपनाकर आप निश्चिंत हो सकती हैं कि आपके चेहरे के हर हिस्से का मेकअप हट चुका है और चेहरा अच्छी तरह साफ़ हो गया है.

 

ज़ोर से रगड़कर हटाना

ज़ोर से रगड़कर हटाना

आंखों के आसपास की त्वचा बहुत ही नाज़ुक होती है. इसे बार-बार रगड़ने से यहां की त्वचा का कोलैजन और इलैस्टिन टूट सकता है, जिससे आपकी आंखें धंसी हुई नज़र आ सकती हैं और महीन झुर्रियां भी हो सकती हैं. अत: बहुत दबाव बनाते हुए या रगड़ते हुए आइ मेकअप न हटाएं. हल्के हाथों से मेकअप हटाने से आपकी पलकें भी नहीं झड़ेंगी और आंखों के आसपास जलन भी नहीं होगी.

 

आंखों पर फ़ेशियल क्लेंज़र का इस्तेमाल करना

आंखों पर फ़ेशियल क्लेंज़र का इस्तेमाल करना

आइ मेकअप इस तरह बनाया जाता है कि वो फैले नहीं, इस वजह से वह बहुत अच्छी तरह आंखों से चिपक जाता है, जिसे हटाने के लिए आपको अलग फ़ॉर्मूला वाले क्लेंज़र की ज़रूरत होती है, ताकि मेकअप आसानी से ढीला हो कर निकल जाए और आपको बहुत ज़ोर से रगड़ने की ज़रूरत न पड़े. तो आइ मेकअप को ऐसे रिमूवर से हटाया जाना चाहिए, जो ख़ासतौर पर इसके लिए बनाया गया हो. हम आपको सिंपल काइंड टू स्किन आइ मेक-अप रिमूवर के इस्तेमाल की सलाह देंगे, जो वॉटरप्रूफ़ मेकअप को भी बहुत आसानी से और पूरी तरह हटा देता है.

 

आइब्रोज़ को साफ़ न करना

आइब्रोज़ को साफ़ न करना

आइब्रोज़ भी आपके आइ मेकअप का हिस्सा होती हैं. अत: रिमूवर वाले अपने कॉटन पैड की पहुंच आइब्रोज़ तक बढ़ाएं. आपकी आइ पेंसिल्स का टेक्स्चर मोम (वैक्स) की तरह होता है और ये आपकी आइब्रोज़ के बालों पर आसानी से चिपक जाती हैं. अत: आइब्रोज़ को भी आइ मेकअप रिमूवर से साफ़ करें, ताकि ये प्रोडक्ट आसानी से आपकी आइब्रोज़ से हट जाए.