यदि मेकअप की बात करें तो सबसे आसान होता है मस्कारा लगाना. ट्यूब खोला, ब्रश, निकाला और बस हो गया. सोचने वाली बात ये है कि जब ये इतना सिंपल है तो क्या कारण है कि मस्कारा परफ़ेक्ट तरीके से नहीं लग पाता? आप चकित हो रही होंगी कि मस्कारा लगाने में सही या गलत क्या है? सच तो ये है कि अलग-अलगआंखों के आकार के अनुसार मस्कारा लगाने का तरीका भी अलग होता है. सही टेक्नीक का इस्तेमाल करके आप अपनी लैशेस यानी पलकों ख़ूबसूरत दिखा सकते हैं.

 

क्लोज़ सेट आइज़

क्लोज़ सेट आइज़

जिनकी क्लोज़ सेट यानी सटी हुई आंखें होती हैं, जैसे कि करीना कपूर ख़ान की, इन्हें अपनी आंखों के बाहरी कोनों पर ज़्यादा ज़ोर देना चाहिए। पलकों पर मस्कारा का पहला कोट लगाएं, फिर सेकेंड कोट में पलकों के बीच और बाहरी कोनों पर ज़्यादा मस्कारा लगाएं. मस्कारा को ज़िगज़ैग मोशन में लगाएं, जिससे आपकी सभी पलकों पर समान रूप से कोटिंग हो.

 

वाइड सेट आइज़

वाइड सेट आइज़

वाइड सेट के लिए आप क्लोज़ सेट आईज़ से बिलकुल विपरीत करें. पलकों पर पहला कोट अप्लाई करने के बाद सेकंड कोट में इनर कॉर्नर से लेकर आपकी आई लिड के आंखों के बीच तक ज़्यादा फोकस करें. इस तरह आपकी आंखें थोड़ी सटी हुई नज़र आएगी. आई शैडो के लिए डार्क शेड यूज़ करें, इससे फोकस आपके चेहरे के बीच में होगा. यदि मस्कारा अप्लाई करते हुए बीच में ही यह क्लम्पी होने लगे तो, लैश कोंब का इस्तेमाल करें.

 

हुडेड आईज़

हुडेड आईज़

हुडेड यानी उनींदी पलकों से आंखों का आकार चपटा लग सकता है. इसलिए लैशेस के बीच में फोकस करने से आपकी आँखों को बड़ा दिखायेगा. इसके लिए पहले अपनी पलकों को कर्ल करें और फिर पलकों को लिफ्ट करने और उन्हें घना यानी वॉल्यूम देने के लिए वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा, जैसे- लैक्मे एब्सोल्यूट फ्लटर सीक्रेट्स वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा- ब्लैक लगाएं, डार्क आई शैडो लगाएं, जिससे डाईमेंशन क्रिएट होगा.

 

आल्मंड आईज़

आल्मंड आईज़

आल्मंड यानी बादामी आंखें. यदि आपकी आंखों का आकार बादामी है, तो आप जैसा चाहें मस्कारा लगा सकती हैं, क्योंकि ये परफ़ेक्ट आंखें हैं. इसमें आप अपर और लोअर दोनों आईलैशेस पर मस्कारा लगा लें, तब भी आंखें ख़ूबसूरत लगेंगी.

 

प्रोमिनेन्ट आईज़

प्रोमिनेन्ट आईज़

यदि आपकी प्रोमिनेन्ट यानि बड़ी आंखें हैं और आपके चेहरे की ख़ूबसूरती बढाती हैं, तो आपको कोई ड्रामा क्रिएट करने की ज़रुरत नहीं है. सबसे पहले शेप देने के लिए लैशेस को कर्ल करें और मस्कारा लगा कर लैशेस को हाइट देने की कोशिश करें, न कि उन्हें लम्बा दिखाने पर ध्यान दें. मस्कारा को ज़िगज़ैग मोशन में लगाएं, ताकि आपकी ये एक जैसी लगें.