जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, आपको फिक्र होती है अपने स्किन की और आप सनस्क्रीन लगाना अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं। स्किन को सूर्य की नुकसानदायक किरणों से बचाने का यह एकमात्र रास्ता है, क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं यूवी किरणों से सन स्पोट्स, अनइवन स्किन टोन और प्रीमेच्योर एजिंग का खतरा रहता है। गर्मियों में आपको यह भी खयाल रखना पड़ता है कि मेकअप कम से कम हो, ताकि पसीने से यह बह न जाय। इसके अलावा हैवी मेकअप से पोर्स क्लॉग होने का डर रहता है, जिससे एक्ने की समस्या हो सकती है।
स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए बेहतर होगा कि आप टिंटेड सनस्क्रीन लगाएं। यदि आप टिंटेड सनस्क्रीन का नाम पहली बार सुन रहे हैं या सुना तो है, लेकिन कभी यूज़ नहीं किया, तो हम आपके लिए इस बारे में जानकारी जुटा ले आए हैं। हम आपके लिए एक गाइड लाये हैं, जिससे आप जान सकेंगी कि टिंटेड सनस्क्रीन को सही तरीके से कैसे लगाया जाय।
- स्टेप #1: शुरुआत करें मॉइश्चराइज़र से
- स्टेप #2: टिंटेड सनस्क्रीन लगाएं
- स्टेप #3: कंसीलर लगाएं
- स्टेप #4: पाउडर न लगाएं
स्टेप #1: शुरुआत करें मॉइश्चराइज़र से

स्किन की क्लींज़िंग के बाद ज़रूरत होती है मोइश्चराइज़र की। यहां तक कि गर्मियों में भी आपकी स्किन को मोइश्चर की ज़रूरत होती है। इसके लिए आप जेल फॉर्मूला चुन सकते हैं, क्योंकि यह वॉटर-बेस्ड होता है और स्किन में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाता है। इसे लगाने के बाद स्किन चिपचिपी भी नहीं लगती।
बीबी सलाह: Lakme 9 to 5 Naturale Aloe Aqua Gel
स्टेप #2: टिंटेड सनस्क्रीन लगाएं

टिंटेड सनस्क्रीन को अपनी उंगलियों के पोरों पर लें और अपने चेहरे व गर्दन पर डॉट्स के रूप में लगा लें। अब चेहरे के बीच से शुरू करें और पहले नाक पर लगाएं और उंगलियों से इसे फैलाते हुए बाहर की ओर ले जाएं। अब चिन पर से लगाते हुए नीचे गर्दन पर लगाएं। ये चेक कर लें कि सनस्क्रीन चेहरे व गर्दन के हर हिस्से पर ठीक से लगा है कि नहीं या कहीं छूट तो नहीं गया।
बीबी सलाह: Lakme Sun Expert Tinted Sunscreen 50 SPF
स्टेप #3: कंसीलर लगाएं

यदि आप प्रॉबलम एरिया, जैसे एक्ने स्पोट्स या डार्क सर्कल्स को कवर करना चाहती हैं, तो इन एरिया पर थोड़ा-सा कंसीलर लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेन्ड करें। अब टिंटेड सनस्क्रीन लगाएं और थोड़ी देर रुकें, इसके बाद अगले स्टेप की ओर बढ़ें।
बीबी सलाह: Lakme Absolute White Intense Liquid Concealer
स्टेप #4: पाउडर न लगाएं

गर्मियों में अक्सर लोग पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि बेस को सेट किया जा सके। लेकिन हम आपको राय देंगे कि ऐसा न करें। टिंटेड सनस्क्रीन यूज़ करने के पीछे मकसद यही है कि आपकी स्किन नेचुरल लगे, बनावटी नहीं। पाउडर लगाने से यह फाइन लाइंस में सेट हो जाएगा, जो दिन की रोशनी में ज़्यादा उभरकर दिखेगा। चूंकि, आपने मेकअप की बहुत सारी लेयर्स नहीं लगाई है, तो इसके पिघलने की कोई समस्या भी नहीं होगी।
Written by Suman Sharma on May 06, 2021