हर लड़की चाहती है कि उसका मेकप फ्लॉलेस दिखे, बिल्कुल नेचुरल। लेकिन यह तब बहुत मुश्किल हो जाता है, जब अपके चेहरे पर एक्ने, स्कार्स और बड़े पोर्स हों यानी टेक्सचर्ड स्किन हो। ऐसी स्किन पर फाउंडेशन लगाने से यह पैची और केकी लग सकता है यानी यह ऐसा लगेगा मानो आपने मेकअप की बहुत सारी परत चढ़ा ली हो।

लेकिन परेशान न हों, क्योंकि हम हैं न आपके लिए। हम आपको यहां बता रहे हैं कि किस तरह कुछ आसान स्टेप्स में आप टेक्सचर्ड स्किन पर फाउंडेशन लगा सकती हैं। तो आइए, जानते हैं।

टेक्सचर्ड स्किन पर कैसे लगाएं फाउंडेशन: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड टेक्सचर्ड स्किन पर कैसे लगाएं फाउंडेशन: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

स्टेप 01: मेकअप लगाने से पहले स्किन को तैयार करना बहुत ज़रूरी है। फेस की क्लींज़िंग और टोंनिंग के बाद एक लाइटवेट मॉइश्चराइज़र लगाएं, जैसे- Pond’s Light Moisturiser Non-Oily Fresh Feel को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। यह आपकी स्किन को हायड्रेट करेगा वो भी बगैर चिपचिपहाट दिए।


स्टेप 02:  अब एक सिक्के के आकार जितनी मात्रा Lakme Absolute Blur Perfect Makeup Primer की लें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं, ताकि अपके पोर्स भर जाएं और टेक्सचर ठीक हो।


स्टेप 03:  Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation की तीन बूंदें हथेली पर लें और पूरे चेहरे व गर्दन पर लगा लें। फाउंडेशन को गीले मेकअप स्पॉन्ज से ब्लेन्ड करें। ध्यान रखें कि इसकी एक पतली लेयर ही लगाएं।


स्टेप 04: थोड़ा-सा Lakme 9 to 5 Naturale Finishing Powder लें और इसे उन एरिया पर लगाएं, जो ज़्यादा ऑयली हो जाता है। बस, हो गया आपका मेकअप रेडी!