जब से महामारी की वजह से हमने घर में ज़िंदगी बितानी शुरू की है, तब से हमारा खूबसूरती को देखने का नज़रिया ही बदल गया है। अब हमें फ़ेस पर बहुत सारा हैवी फाउंडेशन लगाने की ज़रूरत महसूस नहीं होती, न ही कंटूर करके शार्प जॉ लाइन दिखाने की। अब स्किन को सिर्फ कंसील करके ही काम चल जाता है।

अब मिनिमल मेकअप लुक ही अच्छा लगता है। यह सिर्फ आम लोगों की ही बात नहीं है, बल्कि हमारे सेलीब्रिटीज़ भी अब नेचुरल ब्यूटी और मिनिमल मेकअप को महत्व देने लगे हैं।

उनके लुक्स ने ग्लॉसी मेकअप को एक बार फिर ट्रेंड में ला दिया है। यदि आप भी मिनिमल मेकअप करके अपनी स्किन को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं, तो हम आपके साथ हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जिसके जरिये आप ये लुक पा सकते हैं।

 

01. Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer

01. Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer

चूंकि यह मिनिनल मेकअप लुक है, इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप स्किन को सही तरह से मेकअप के लिए तैयार करें। एक लाइटवेट मॉइश्चराइज़र लगाने के बाद थोड़ा-सा Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer लगाएं। इसे उन हिस्सों पर अच्छी तरह लगाएं, जो जल्दी ऑयली हो जाता है, जैसे T-ज़ोन। यह Lakmé face primer न सिर्फ अतिरिक्त ऑयल और सीबम को कंट्रोल करता है, बल्कि इसका अल्ट्रा-लाइट मैट फॉर्मूला पोर्स में भर जाता है और स्किन को इवन टेक्सचर देता है, जिससे मेकअप अच्छी तरह लगता है।

 

02. Lakmé 9 to 5 Complexion Care Cream SPF 30 PA++

02. Lakmé 9 to 5 Complexion Care Cream SPF 30 PA++

फुल कवरेज हैवी फाउंडेशन की जगह कोई लाइट वेट फाउंडेशन, जैसे- Lakmé 9 to 5 Complexion Care Cream SPF 30 PA++ . यह स्किन की कमियों को छुपाने के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा यह एसपीएफ 30 युक्त है, जो स्किन को सन डैमेज से बचाता है।

 

03. Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip Colour

03. Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip Colour

ब्लश से आप यंग और फ्रेश लगते हैं। थोड़ा- सा Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip Colour लेकर अपने गालों पर लगाएं और आउटवर्ड व इनवर्ड मोशन में ब्लेन्ड करें। इसका सुपर लाइटवेट मूस फॉर्मूला स्किन पर अच्छी तरह से ब्लेन्ड हो जाता है और आपको देता है नेचुरल इफेक्ट।

 

04. The Lakmé Absolute Highlighter – Moon Lit

04. The Lakmé Absolute Highlighter – Moon Lit

हाईलाइटर के बगैर यह लुक अधूरा है। Lakmé Absolute Highlighter – Moon Lit से अपने फ़ेस के हाईपॉइंट्स जैसे- चीकबोन्स, फोरहेड, नोज़ ब्रिज, अपर लिप्स और नोज़ के बीच वाले हिस्से व चिन पर लगाएं। अब सबको ब्लेन्ड कर लें।

 

05. Lakmé Absolute Matte Melt Mini Liquid Lipstick

05. Lakmé Absolute Matte Melt Mini Liquid Lipstick

अब अंत में नंबर आता है लिप्स का। एक स्मज प्रूफ लिपस्टिक लें, जो आपके लिप्स को ड्राय न बनाए और लगाने में कम्फ़र्टेबल भी हो। The Lakmé Absolute Matte Melt Mini Liquid Lipstick में ये सारे गुण हैं। इसका खूबसूरत वेल्वेटी मैट फॉर्मूला दिन भर टिकता है और बहुत कम्फ़र्टेबल भी है।

मेन इमेज कर्ट्सी: @khushi05k