क्या करें जब आपकी आई ब्रोज़ हो जाय गलती से ओवर-फिल्ड
Written by Suman SharmaMar 17, 2021
एक वक़्त था, जब सबसे ज़्यादा मुश्किल होता था विंगेड आई लाइनर सलीके से बनाना। लेकिन अब 2021 में हमारा मेकअप रूटीन और ज़्यादा कोम्प्लिकेटेड हो गया है, जिसमें आई ब्रोज़ सही तरीके से एक बार में ही बना लेना एक बहुत मुश्किल टास्क हो गया है। घनी, गहरी और भरी-भरी ब्रोज़ बनाने के चक्कर में यह कुछ ज़्यादा ही अजीब बन जाती है, जो बिल्कुल नेचुरल नहीं लगती। यानी आप इसे कह सकते हैं ब्रो फेल।
यह आप में से किसी के भी साथ हो सकता है। अब आपकी ब्रोज़ फिल यानी पेंसिल या ब्रश से भरते समय बिगड़ गई है तो बजाय परेशान होने के इसका हल ढूंढिए। जानना चाहते हैं कि इसे कैसे ठीक किया जाय? आइयी, जानें।
उपाय:
इसके लिए आपको चाहिए एक ट्रांसलुसेंट पाउडर, एक स्पूली, टिशू और हां सबसे ज़रूरी है पेशेंस यानी धैर्य। एक टिशू पेपर को ब्रोज़ पर रखकर हल्के हाथों से थपथपाएं, ताकि कलर हल्का पड़ जाय। अब स्पूली ब्रश को ट्रांस्लुसेंट पाउडर या फिनिशिंग पाउडर पर हल्का-सा टच करें और अतिरिक्त पाउडर को झटक लें। अब इस ब्रश को अपनी ब्रोज़ पर रगड़ें, जब तक कि पिग्मेंट ख़त्म न हो जाय। बस, हो गया। है, ना आसान-सा ट्रिक!
if (typeof digitalData !== 'undefined' && typeof ctConstants !== 'undefined') { digitalData.page.pageInfo.destinationURL="https://www.bebeautiful.in/hi/all-things-makeup/everyday/how-to-fix-over-filled-brows"; digitalData.page.category.subCategory1 = "All Things Makeup"; digitalData.page.category.subCategory2 = "Everyday"; digitalData.page.category.subCategory3 = ""; digitalData.page.attributes.articleName = "क्या करें जब आपकी आई ब्रोज़ हो जाय गलती से ओवर-फिल्ड"; digitalData.page.attributes.articlePublishedDate = "17-Mar-2021"; digitalData.page.dmpattributes={};if(digitalData.page.dmpattributes.values==undefined){ digitalData.page.dmpattributes.values="";}digitalData.page.dmpattributes.values="Quick Fix attitude"; var ev = {}; ev.eventInfo={ 'type':ctConstants.trackAjaxPageLoad, 'eventLabel' : "क्या करें जब आपकी आई ब्रोज़ हो जाय गलती से ओवर-फिल्ड", 'eventValue' :1 }; ev.category ={'primaryCategory':ctConstants.other}; ev.subcategory = 'Read'; digitalData.event.push(ev); var ev = {}; ev.eventInfo={ 'type':ctConstants.trackEvent, 'eventAction': ctConstants.articleView, 'eventLabel' : "Event Label:क्या करें जब आपकी आई ब्रोज़ हो जाय गलती से ओवर-फिल्ड" }; ev.category ={'primaryCategory':ctConstants.other}; ev.subcategory = 'Read'; digitalData.event.push(ev); }
Mar 17, 2021Be Beautifulhttps://static-bebeautiful-in.unileverservices.com/bb-logo.jpg
Written by Suman Sharma on Mar 17, 2021