अमेरिकन मॉडल कायली जेनर के बड़े होंठों को देखकर भला कौन आहें नहीं भरता। हर कोई उनके जैसे होंठ पाना चाहता है। लड़कियां गूगल सर्च करके तरीके जानना चाहती हैं और न जाने क्या-क्या उपाय भी करती हैं। होंठों को ओवरलाइन करना आम बात है। यदि आप भी बड़े होंठ पाना चाहती हैं और साथ ही यह भी चाहती हैं कि वो नेचुरल लगे, तो हमारे पास है इसका सही तरीका। आइए, जानते हैं क्या है वो उपाय।
- 01. एक्सफोलिएट और हायड्रेट करें
- 02. लिप पेंट लगाएं
- 03. लिप्स को कोन्टूर करें
- 04. ब्लेन्ड करें
- 05. लिप्स को भरें
01. एक्सफोलिएट और हायड्रेट करें

यह पहला स्टेप ही बहुत महत्वपूर्ण है। इसके पहले कि आप अपने लिप्स को बड़ा और खूबसूरत बनाने के लिए कोई और उपाय करें, सबसे पहले अपने लिप्स को एक्सफोलिएट कर लें। यदि लिप्स पर पपड़ी जमी हो तो वो लाइट को कम रिफ्लेक्ट करते हैं, यानी ड्राय लिप्स आपके लिप्स को छोटा दिखाते हैं। ड्राय पपड़ी से छुटकारा पाने के लिए एक टूथब्रश से लिप्स पर हल्का सा ब्रश फेरें। इससे ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ेगा और आपके लिप्स गुलाबी लगेंगे।
02. लिप पेंट लगाएं

क्या आप अभी भी लिप लाइनर से लिप्स को बड़ा बनाने की कोशिश करते हैं? बेहतर होगा कि लिप पेंट से लाइनिंग करें। हम आपको सलाह देंगे The Lakmé Absolute Precision Lip Paint यूज़ करने की। इसके साथ आपको मिलता है एक एक्सपर्ट ब्रश, जो आपके लिप्स को बखूबी डिफ़ाइन करता है और एक वेलवेटी मैट फिनिश देता है। यदि आप नेचुरली बड़े लिप्स चाहते हैं, तो यह आपके बहुत काम आएगा। यह 10 अलग-अलग शेड्स में उपलब्ध है, जो आपके हर मूड के लिए परफेक्ट है।
03. लिप्स को कोन्टूर करें

अब, जब आपने अपने लिप्स को पेंट कर लिया है, तो कोन्टूर करना शुरू करें। इसके लिए सबसे पहले अपने लिप्स पर कंसीलर लगाएं। हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute White Intense Spf 20 Concealer Stick लगाने की, क्योंकि इसका क्रीज़-प्रूफ फॉर्मूला आपकी फाइन लाइंस पर जमेगा नहीं। एक्सपर्ट ब्रश को पेंट पॉट में डुबोएं और अपने लिप्स के नेचुरल लिप लाइन के थोड़ा ऊपर आउटलाइन बनाएं।
04. ब्लेन्ड करें

अब कंसीलर और लिप पेंट को अपनी उंगली से ब्लेन्ड करें। ध्यान रखें कि अपके लिप्स का सेंटर पार्ट लाइट हो और किनारे डार्क, इससे 3-डी इफेक्ट क्रिएट होगा और आपके लिप्स को शेप भी मिलेगा।
05. लिप्स को भरें

एक बार जब आप अपने लिप्स के शेप और लुक से संतुष्ट हो जाएं और कोंटूरिंग हो जाए, तब लिप्स को लिप पेंट से भर लें। ध्यान रखें कि लिप्स के सेंटर में लाइट कलर हो, वहीं किनारों पर डार्क। ये भी खयाल रखें कि कलर लाइंस के बाहर ना जाए। यदि आप थोड़ा ड्रामा क्रिएट करना चाहती हैं, तो अपने लिप्स के ठीक बीच में Lakmé Absolute Spotlight Lip Gloss लगाएं। इससे आपके लिप्स उभरकर नजर आएंगे। मेन इमेज कर्टसी: @kyliejenner
Written by Suman Sharma on Aug 13, 2021