एक्ने और पिंपल्स के बारे में सबसे खराब बात यह है कि एक्ने तो चले जाते हैं, लेकिन पीछे अपना निशान छोड़ जाते हैं। इन गंदे निशानों को हल्का पड़ने में हफ़्ते लग जाते हैं। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। इन दाग-धब्बों को छुपाने का भी एक तरीका है और वो है मेकअप। आप एंटी-एक्ने स्किन केयर रूटीन अपनाकर दाब-धब्बों को हल्का कर सकती हैं, लेकिन तब तक इसे छुपाने का तरीका हम आपको बताते हैं।
तो एक्ने के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए ट्राय करें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड।
- स्टेप 1: स्किन को करें हाएड्रेट
- स्टेप 2: प्राइमर लगाएं
- स्टेप 3: कलर करेक्ट
- स्टेप 4: कंसीलर यूज़ करें
- स्टेप 5: मैट फाउंडेशन यूज़ करें
- स्टेप 6: पाउडर से करें सेट
स्टेप 1: स्किन को करें हाएड्रेट

शुरुआत करें स्किन को Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser. से मॉइश्चराइज़ करने से। चूंकि एक्ने के कारण आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ऑयली हो जाती है, इसलिए आपको ज़रूरत है स्किन को इस ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र से नरिश करने की, ताकि आपकी स्किन दिनभर हाएड्रेटेड रहे। यह हाएलूरॉनिक एसिड और विटामिन ई युक्त है। यह एक्ने के कारण स्किन पर हुई रेडनेस और सूजन को भी काम करता है। इस चिपचिपाहट रहित जेल को अपने चेहरे पर डॉट के रूप में लगाएं और मसाज करें।
स्टेप 2: प्राइमर लगाएं

यह कहना गलत नहीं होगा कि प्राइमर पर इन्वेस्ट करना समझदारी है। यह न सिर्फ आपकी स्किन और मेकअप के बीच एक लेयर का काम करता है, बल्कि इससे पोर्स हल्के नज़र आते हैं और यह सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है, जिससे स्किन का ऑयलीनेस कम होता है। हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer. लगाने की। प्राइमर को फोरहेड, चीक्स, नोज़ और चिन पर लगाकर बाहर की ओर ब्लेन्ड करें।
स्टेप 3: कलर करेक्ट

स्किन को कलर करेक्ट करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, बल्कि सिर्फ यह एक स्टेप आपके एक्ने को परफेक्ट तरीके से छुपाने में कारगर साबित हो सकता है। एक्ने स्पॉट्स सूखने के बाद ब्राउन हो जाते हैं, तो इसे करेक्ट करने के लिए ऑरेंज कलर करेक्टर यूज़ करें। और यदि इससे भी नहीं होता है, तो आप ऑरेंज लिपस्टिक भी यहां इस्तेमाल कर सकते हैं। एक छोटा मेकअप ब्रश लें और लिपस्टिक पर रगड़ें और फिर इसे ब्राउन एक्ने को कवर करने के लिए यूज़ करें।
स्टेप 4: कंसीलर यूज़ करें

ऑरेंज करेक्टर आपके एक्ने स्पॉट्स को कवर करता है, तो आप इससे स्किन को कवर करें। बस आपको ध्यान ये रखना है कि यह आपकी स्किन टोन के साथ मैच हो। हमें Lakmé Absolute White Intense Concealer Stick, पसंद है, जिसका एसपीएफ 20 है और दाग-धब्बों को छुपाने में बड़ा काम का है। इसे अपने एक्ने स्पॉट्स पर हल्के हाथों से लगाएं और स्किन पर ब्लेन्ड करें, लेकिन रगड़ें नहीं। यदि फिर भी आपके एक्ने नज़र आ रहे हैं तो आप थोड़ा कंसीलर और लगा लें।
स्टेप 5: मैट फाउंडेशन यूज़ करें

जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन्हें मैट फॉर्मूला जैसे- Lakmé 9 To 5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation. यूज़ करना चाहिए। यह आपके चेहरे को मैट फिनिश देगा और हैवी भी नहीं लगेगा। इसे अपने चेहरे व गर्दन पर डॉट के रूप में लगाएं और ब्यूटी स्पॉन्ज से ब्लेन्ड करें। इसे लगाते समय ध्यान रखें कि आपको रगड़ें नहीं, बल्कि थपथपाते हुए लगाएं।
स्टेप 6: पाउडर से करें सेट

आपका बेस टिका रहे और यह फैले न, इसके लिए जरूरी है यह आखिरी स्टेप। हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute White Intense Wet & Dry Compact. लगाने की। इसमें एसपीएफ भी शामिल है और जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, आप इसे सूखे या गीले किसी भी रूप में यूज़ कर सकते हैं। ज़्यादा कवरेज के लिए अपने स्पॉन्ज एप्लिकेटर को हल्का गीला करें और फेस पर लगाएं। पाउडर लगाने से आपका मेकअप फैलेगा नहीं और लंबे समय तक टिका रहेगा।
Written by Suman Sharma on Sep 09, 2021