यूं तो हम सभी अपनी स्किन के प्रति इतने सजग होते हैं कि इसकी केयर करना नहीं भूलते, लेकिन कई बार अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करने और अच्छे प्रोडक्ट्स लगाने के बावजूद जब हम सुबह उठते हैं, तो स्किन पर एक बिन बुलाया मेहमान यानि ऐक्ने दिखाई दे ही जाता है और सुबह की शुरुआत ही खराब हो जाती है। यह और ज़्यादा परेशान कर देता है, अगर उसी दिन हमें किसी ज़रूरी मीटिंग या किसी ओकेज़न पर जाना हो।
शुक्र है मेकअप का, जो हमारी स्किन की हर कमियों को छिपा लेता है और स्किन को बना देता है, दाग-धब्बे रहित। यदि आप की शुरुआत भी किसी पिंपल या ब्लैकहेड से हुई है तो फिक्र की कोई बात नहीं, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मेकअप से इन्हें छुपा सकती हैं।
ब्लैकहेड

ब्लैकहेड भी एक तरह का पिंपल ही है। यह अधिकतर टी-ज़ोन पर नज़र आते हैं, जिनका सिर यानी हेड ब्लैक होता है और पोर्स को क्लॉग कर देते हैं। आप सही टेक्निक अपनाकर इससे आसानी से कंसील कर सकते हैं।
कैसे करें कंसील: सबसे पहले फ़ेस पर प्राइमर लगाएं, ताकि एक समान बेस तैयार हो। इसके लिए आप एक क्लीयर जेल बेस्ड फॉर्मूला, जैसे- Lakmé Absolute Undercover Gel Primer लगाएं, जो आपको एक परफेक्ट बेस देगा। इसके बाद एक लिक्विड फाउंडेशन लगाएं, जो आपको दे मीडियम कवरेज। इसके लिए लगाएं Lakme 9 To 5 Flawless Matte Complexion । एक फ्लफी ब्रश पर थोड़ा-सा प्रोडक्ट लें और सर्क्युलर मोशन यानी गोलाई में घूमाएं। ध्यान रखें कि हैवी फ़ाउंडेशन आपके ब्लैकहेड्स को छिपाने की बजाय ज़्यादा उजागर करेगा।
सिस्ट

सिस्ट ऐक्ने बड़ा होता है। यह लाल रंग का होता है, बड़ा होने के कारण यह जल्दी नज़र में आता है। ख़ैर, हमारे पास इसका भी हल है।
कैसे करें: शुरुआत करें सूदिंग स्किन केयर प्रोडक्ट से। इसके लिए आप एक जेंटल और लाइटवेट प्रोडक्ट जैसे- Ponds Super Light Gel Oil-Free Moisturiser With Hyaluronic Acid + Vitamin E लगाएं। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ सूदिंग इफेक्ट देगा और आपके स्किन को मेकअप के लिए तैयार करेगा। चूंकि आपका ऐक्ने का रंग लाल है तो इसे छिपाने के लिए ग्रीन कलर करेक्टर लगाएं। इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर और फ़ाउंडेशन को थपथपाते हुए स्किन पर लगाएं। इससे आपका मेकअप नैचुरल लगेगा।
बंप्स

ये लाल रंग के छोटे-छोटे दाने जैसे होते हैं और स्किन के एक हिस्से पर खूब सारे एक साथ दिखाई देते हैं।
कैसे करें कंसील: इसके लिए शुरुआत करें स्किन की क्लीनिंग, टोनिग और मोइश्चराइज़िंग से। अब फ़ेस के बंप्स की रेडनेस को छुपाने के लिए ग्रीन कलर करेक्टर लगाएं। इसके बाद फ़ाउंडेशन या हाई कवरेज फॉर्मूला, जैसे- Lakmé 9 to 5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation लगाएं। एक हल्का गीला स्पोंज लें और इसे थपथपाते हुए स्किन पर ब्लेन्ड करें, ताकि आपको मिले परफेक्ट कवरेज और आपकी स्किन लगे फ्लॉ लेस।
Written by Suman Sharma on Oct 23, 2020