चाहे आप ऑफिस से लौट रही हों या ज़ूम मीटिंग अटेंड करनी हो, आप हर बार बेस्ट दिखना चाहती हैं। लेकिन अक्सर जब खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ प्रॉडक्ट्स खरीदना चाहते हैं, तो हमारी जेब हमारा साथ नहीं देती है। लेकिन हमें आपका खयाल है, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स, जो मल्टी टास्किंग है, बजट फ़्रेंडली है और जो आपको खूबसूरत दिखने में भी मदद करेंगे। आइए, जानते हैं कि कौनसे हैं वो प्रॉडक्ट्स।
- 01. हमेशा मॉइश्चराइज़ करें
- 02. कंसील करें
- 03. लिप कलर
- 04. आईलाइनर लगाना ना भूलें
- 05. हेयर स्प्रे, जो बालों का रखे खयाल
01. हमेशा मॉइश्चराइज़ करें

आपकी स्किन चाहे ड्राय हो, ऑयली या सेंसिटिव- यह बहुत ज़रूरी है कि आप हाएड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें , ताकि आपकी स्किन दिनभर नरम व मुलायम नज़र आए। हम आपको सलाह देंगे Pond's Super Light Gel Moisturiser लगाने की, ताकि आपको मिले एक रेडिएंट ग्लो। यह लाइटवेट फॉर्मूला वाला प्रोडक्ट अपके बजट में भी आसानी से आएगा, क्योंकि इसकी कीमत है मात्र ₹299. इस मॉइश्चराइजिंग जेल में हयालूरॉनिक एसिड, विटामिन ई और ग्लिसरीन मौजूद है, जोआपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करके रखते हैं।
02. कंसील करें

चाहे आप फाउंडेशन पर खर्च करना चाहें या नहीं, लेकिन एक चीज की जरूरत तो आपको होगी ही और वो है कंसीलर। हमारे पास है थ्री-इन-वन प्रोडक्ट, तभी तो हर लड़की Lakmé 9 to 5 Complexion Care CC Cream SPF 30 PA++ खरीदना पसंद करती है। यह क्रीम कंसीलर, फाउंडेशन और सनस्क्रीन- तीनों का काम करती है और मेकअप को निखार देती है। यह स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के साथ स्किन टोन को इवन भी करती है। इसकी कीमत है मात्र ₹299।
03. लिप कलर

लिपस्टिक लगाने के कुछ देर बाद फैल जाना और कलर का फीका पड़ जाना- भला किसे पसंद आएगा। यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक दिनभर टिकी रहे और कलर भी फीका ना पड़े, तो Lakmé Absolute Precision Lip Paint. लगाएं। यह पेंट पॉट में आता है, साथ ही लगाने के लिए ब्रश भी मौजूद होता है, जो आपके लिप्स को डिफ़ाइन करता है। यह बजट फ़्रेंडली भी है। कीमत मात्र ₹650। है ना अच्छी खबर।
04. आईलाइनर लगाना ना भूलें

वो आंखें ही तो हैं, जो सब कुछ कह देती हैं। अपनी आंखों को उभारना चाहती हैं, तो The Lakmé Eyeconic Liquid Eyeliner r लगाएं। यह बजट फ़्रेंडली भी है और इसके साथ एक यूनिक फ़्लेक्सी-टिप ब्रश भी मिलता है, जिससे आप आसानी से थिन लाइन बना सकती है। मात्र ₹250 में उपलब्ध यह वॉटरप्रूफ फार्मूला 24 घंटे तक टिकता है।
05. हेयर स्प्रे, जो बालों का रखे खयाल

चाहे आप अपने छोटे-छोटे उड़ते बालों को कंट्रोल करना चाहें, बालों में चमक लाना चाहें या फिर कोई हेयरस्टाइल को परफेक्ट रखना चाहें, एक बढ़िया हेयर स्प्रे इसमें आपकी मदद करता है। मात्र ₹950 की कीमत वाला TRESemme Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray मे इन्वेस्ट करना समझदारी है। यह स्प्रे आपके बालों को हयुमिडिटी से दूर करेगा और आपकी हेयरस्टाइल को को लंबे समय तक टिकाए रखेगा। इसके अलावा इससे आपके बाल स्टिफ भी नहीं होंगे।
Written by Suman Sharma on Jul 26, 2021