मेकअप लवर्स के लिए जो बात मायने रखती है वो ये कि कैसे हमेशा खूबसूरत दिखा जाए। फिर चाहे ज़ूम मीटिंग हो या वीकेंड नाइट पार्टी, मेकअप तो ए-1 चाहिए। तो ऐसे लोगों के लिए हम लाए हैं तमन्ना भाटिया का यह बॉस लेडी लुक। यह लुक दिन के समय के लिए परफेक्ट है। इसी लुक को शाम को भी अपना सकते हैं, बस रेड लिपस्टिक लगाएं और हो गया आपका नाइट लुक रेडी। तमन्ना के इस लुक के लिए हम आपको बता रहे हैं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड। आइए, आप भी जाने।

 

स्किन

स्किन


यदि आप चाहते हैं कि आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहे और पैची भी न हो, तो अपनी स्किन को इसके लिए तैयार करें।

स्टेप  #1:सबसे पहले एक माइल्ड क्लींज़र, जैसे- Simple Kind To Skin Refreshing Facial Wash से चेहरे को क्लीन करें। यह सोप और एल्कोहल फ्री फॉर्मूला वाला क्लींज़र आपकी स्किन से गंदगी निकाल देगा और उसे ड्राय भी नहीं हो देगा।

स्टेप 2:  अब एल्कोहल फ्री टोनर, जैसे Lakmé 9to5 Moist Matte Mattifying Face Toner को एक कॉटन पैड पर लें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इससे यदि स्किन पर थोड़ी बहुत गंदगी रह गई होगी, तो वो भी ठीक हो जाएगी।

स्टेप 3: हम ने यह बात कई बार कही है और फिर से कह रहे हैं कि मॉइश्चराइज़र बहुत जरूरी है। टोनिंग  करने के बाद एक लाइटवेट मॉइश्चराइज़र, जैसे-  Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser With Hyaluronic Acid + Vitamin E को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाकर मसाज करें। इस मॉइश्चराइज़र में मौजूद ह्यालूरोनिक एसिड आपकी स्किन को दिनभर मॉइश्चराइज्ड रखता है।  

 

 

फेस

फेस

 

अब शुरुआत होती है मेकअप की। बस कुछ स्टेप्स को अपनाएं और पाएं तमन्ना भाटिया जैसा लुक।

स्टेप #1: थोड़ा-सा Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer लें और पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इससे आपका चेहरा स्मूद रहेगा और दाग-धब्बे आदि भी छुप जाएंगे।

स्टेप #2: तमन्ना जैसा ग्लॉसी लुक पाने के लिए आप Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation  को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और ब्यूटी स्पॉन्ज से ब्लेन्ड करें। एक्स्ट्रा कवरेज के लिए Lakmé Absolute White Intense Liquid Concealer SPF 25 को अंडर आई डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों पर लगाएं और ब्लेन्ड करें।

स्टेप #3: तमन्ना की तरह रोज़ी ग्लो चाहते हैं तो गालों पर Lakmé Face Sheer Blusher लगाएं, ताकि ग्लो आपके अंदर से नज़र आए। चेहरे के हाई पॉइंट्स पर  Lakmé Absolute Highlighter - Moon-Lit लगाएं।

स्टेप  #4: आई मेकअप के लिए Lakmé 9to5 Eye Quartet - Desert Rose में से शिमरी पिंक लें और आई लिड्स पर लगाएं। Lakmé Absolute Gloss Artist Eye Liner से क्लासी कैट आई बनाएं। अब अपनी पलकों को आई लैश कर्लर से कर्ल करें और  Lakmé Absolute 3D Lash Volumizer Mascara के दो-तीन कोट लगाएं, ताकि पलकें घनी लगें।

स्टेप #5: लुक को कंप्लीट करने के लिए Lakmé 9 to 5 Primer+Creme Lip Color - Pink Twist अपने होंठों पर लगाएं।

 

 

हेयर

हेयर


 
अपने बालों के लिए तमन्ना ने चुना है मेसी बन।

स्टेप  #1: बालों में टेक्सचर लाने के लिए क्राउन के बालों से थोड़े बाल निकाल लें ताकि बालों को थोड़ा लिफ्ट मिले।

स्टेप #2: मेसी लुक के लिए अपने बालों को बीच वेव्ज़ में स्टाइल करें। अब TRESemmé Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Extend Hold Level 4 Hair Spray को बालों में स्प्रे करें, ताकि आपकी बीच वेव्ज़ अपनी जगह पर टिकी रहें।

स्टेप # 3: अब आप जहां बन को सेट करना चाहते हैं, वहाँ एक पोनीटेल बनाएं। अब बालों को पोनीटेल में बांधने की बजाय स्क्रन्च करके एक मेसी बन बना लें।

सभी इमेज कर्ट्सी: @tamannaahspeaks