अनइवन यानी असमान स्किन टेक्सचर का मुख्य कारण है, स्किन पर डेड स्किन सेल्स का जमा होना। इससे आपकी स्किन ड्राय और छूने में ऊबड़-खाबड़ लग सकती है। इसके अलावा सूर्य की रोशनी में लंबे समय तक रहना, बढ़ती उम्र, एक्ज़िमा और ड्रायनेस आदि- ये सभी आपकी स्किन टेक्सचर को रफ व अनइवन बनाते हैं। हालांकि थोड़ा बहुत स्किन टेक्सचर आप स्किन केयर रूटीन से ठीक कर सकते हैं, लेकिन इसके आलावा मेकअप से भी आप स्किन टेक्सचर को ठीक कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे। मेकअप करने से पहले फ्लॉलेस बेस तैयार करना बहुत जरूरी है।

इसके लिए स्किन को हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएट करना ना भूलें और टेक्सचर्ड एरिया पर ज्यादा फोकस करें। ध्यान रहे कि एक्सफोलिएशन हल्के हाथों से करें। इसके लिए आप Dermalogica Daily Microfoliant Exfoliant यूज करें, जो हर स्किन टाइप और टेक्सचर के लिए उपयुक्त है। इस तरह आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार हो चुकी है। आगे के स्टेप्स इस तरह हैं:

 

01. सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर लगाएं

01. सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर लगाएं

टेक्सचर्ड स्किन के लिए सिलिकॉन एक बेहतरीन इंग्रेडिएंट है। ये ना सिर्फ स्किन में हायड्रेशन और मॉइश्चर को लॉक करते हैं, बल्कि ये स्किन पोर्स को भरने का काम भी करते हैं और उसकी कमियों को कम करते हैं, जिससे आपको मिलती है एक स्मूद स्किन। अब थोड़ा-सा प्राइमर लें और उंगलियों या टेपर्ड फाउंडेशन ब्रश से प्राइमार को थपथपाते हुए लगाएं।

बीबी सलाह: Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer

 

02. लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल करें

02. लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल करें

क्रीम फाउंडेशन की मोटी मैट लेयर लगाने से आपकी स्किन केकी (परतदार) दिखेगी और लोगों का ध्यान आपकी स्किन टेक्सचर पर जाएगा, इसलिए लिक्विड बेस फाउंडेशन, टेक्सचर्ड स्किन के लिए परफेक्ट है। इसे लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेन्डर का इस्तेमाल करें। शुरुआत करें एक पतली लेयर से और तब तक लगाएं, जब तक आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिल जाता। ब्लेन्ड करते समय हाथों से स्मज ना करें।

बीबी सलाह : Lakmé Perfecting Liquid Foundation

 

03. कंसीलर से छुपाएं दाग-धब्बे

03. कंसीलर से छुपाएं दाग-धब्बे

अब चूंकि आपने पहले ही फाउंडेशन की कई लेयर्स लगा ली हैं, इसलिए अब ज्यादा कंसीलर ना लगाएं। बस, उन्हीं एरिया पर लगाएं, जहां आपको जरूरत लग रही है। इसके लिए कंसीलर ब्रश लें और हल्के हाथों से थपथपाते हुए लगाएं। इस बात का खयाल रखें कि प्रोडक्ट आस-पास ना लग जाए।

बीबी सलाह: Lakme Absolute White Intense Liquid Concealer

 

04. पाउडर से करें सेट

04. पाउडर से करें सेट

ऐसा कोई नियम नहीं है, जो यह कहता है कि आपको पाउडर मेकअप के अंत में ही लगाना चाहिए। अपने प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। जिस तरह की फिनिश आप चाहते हैं, उस हिसाब से इसे लगाएं। आप चाहें तो लूज़ मिनरल पाउडर लगा सकते हैं, यह आपकी स्किन को इवन लुक देगा। पहले पाउडर को फल्फी ब्रश से लगाएं फिर एंगल्ड ब्रश से ब्लेन्ड करें।

बीबी सलाह: Lakme Absolute White Intense Liquid Concealer