आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि जब सुबह नींद खुलती है तो एहसास होता है कि सूरज बहुत ऊपर चढ़ गया है और आप ऑफिस के लिए लेट हो चुके हैं। अब अपके पास इतना समय भी नहीं बचता कि तैयार होने के बाद ठीक से पूरा मेकअप कर सकें। अब ऐसे में आपको यह सोचना पड़ता है कि आपको अच्छी तरह मेकअप करना है या ऑफिस समय पर पहुंचना है? लेकिन यदि हम यह कहें कि आप दोनों काम कर सकते हैं और वो भी कम समय में तो? सुबह-सुबह हमारे पास इतने सारे काम होते हैं कि समय कम पड़ ही जाता है।
शुक्र है कि ऐसी कुछ ट्रिक्स हैं, जिससे कम समय में मेकअप और हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा। आइए, जानते हैं, कौनसे हैं वो हैक्स।
- 01. सीसी क्रीम से बचाएं समय
- 02. मल्टी फंक्शनल लिपस्टिक यूज़ करें
- 03. आई लाइनर को छोड़ें और मस्कारा लगाएं
- 04. सोने से पहले बालों को गूंथ लें
- 05. स्मूद बालों के लिए लगाएं लीव-इन सीरम
01. सीसी क्रीम से बचाएं समय

सीसी क्रीम एक नहीं कई काम करती है। कन्सीलिंग, मॉइश्चराइजिंग और सनस्क्रीन का भी काम, अब ऐसे में बहाल किसकी यह पहली पसंद नहीं होगा। हमें पसंद है Lakmé 9 to 5 Complexion Care CC Cream SPF 30 PA++ जो एक नेचुरल फिनिश देता है। जब सुबह देर हो रही हो तो न सिर्फ़ इस सीसी क्रीम को लगाने से आप पा सकती हैं एक फ्लॉलेस बेस। यह मल्टी पर्पस क्रीम कंसील करता है, सनस्क्रीन और फाउंडेशन का काम करता है। यानी तीन प्रॉडक्ट्स का काम एक बार में हो जाता है और साथ में समय की बचत।
02. मल्टी फंक्शनल लिपस्टिक यूज़ करें

समय की बचत के लिए हम फोकस कर रहे हैं उन प्रॉडक्ट्स पर, जो कई काम कर सके। आप ऐसी लिपस्टिक चुनें जो आपके कई काम आ सके यानी, आई शैडो, ब्लश और चीक टिंट- सबका काम करे। इस मामले में Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Colour हमारा फेवरेट है, क्योंकि यह मल्टीटास्किंग है। बस, आप इसे अपनी लिड्स, चीक्स और लिप्स पर लगाएं और देखें कि यह प्रोडक्ट कैसे मिनटों में आपका रूप बदल देता है।
03. आई लाइनर को छोड़ें और मस्कारा लगाएं

माना कि आईलाइनर्स से बेहतर कुछ नहीं, लेकिन कई बार समय कम होने पर इसे लगाना आसान नहीं होता। और कैट आई बनाने में तो आधा घंटा लग जाता है, अब जल्दबाजी में तो यह संभव नहीं। हम कहेंगे कि ऐसे में आई लाइनर को छोड़ आप ऐसा कुछ करें, जो स्टेटमेंट बन जाए। इसके लिए आप Lakmé Eyeconic Curling Mascara लगाएं। ड्रामैटिक कर्लिंग मस्कारा आपकी पलकों को नेचुरल वॉल्यूम देगा और इसे गॉर्जियस बनाएगा।
04. सोने से पहले बालों को गूंथ लें

समय पर तैयार होना है सिर्फ इसलिए एक घंटे पहले अलार्म लगाने से बेहतर होगा कि आप आराम से सोएं और तैयार होने के लिए एक छोटा-सा ट्रिक अपनाएं। सोने से पहले बालों की एक ढीली-ढाली चोटी बनाएं। इससे आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे। ज्यादा बेहतर दिखने के लिए बालों को खोलें और Tresemme Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray लगाएं। इससे आपको नेचुरल वेव्ज़ मिलेंगे। यह स्प्रे आपके बालों में शाइन लाएगा और फ्रिज़ होने से बचाएगा।
05. स्मूद बालों के लिए लगाएं लीव-इन सीरम

बालों में शैंपू, कंडीशनर और फिर सीरम लगाना, यानि एक लंबा काम। भला किसके पास इतना समय है? अपने बालों को सॉफ्ट व सिल्की बनाना हो तो लीव-इन सीरम लगाएं। इसके लिए आप Tresemme Keratin Smooth Hair Serum लगाएं, इसमें मौजूद कैमेलिया ऑयल और केरेटिन से आपके बाल स्मूद और शाइनी बनेंगे। इससे आपके बाल सलोन में स्टाइल किये हुए लगेंगे।
Written by Suman Sharma on Jul 27, 2021