ब्लैक लिटिल ड्रेस हर लड़की की वॉर्डरोब का ख़ास हिस्सा होता है. आप इसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं, चाहे दिन में फ्रेंड्स के साथ आउटिंग हो या शाम को यूँ ही घूमने का प्लान, ब्लैक ड्रेस हर मौके पर अच्छी लगती है. इसमें आप स्लिम भी लगेंगी और सेक्सी भी. हम सभी के पास एक ब्लैक ड्रेस तो होती ही है कि जब कभी आपको समझ में नहीं आ रहा कि क्या पहनें, तब ब्लैक ड्रेस हमेशा सही ऑप्शन होता है.
तो सवाल ये है कि ब्लैक ड्रेस के साथ मेकअप कैसा हो? सच तो यह है कि ब्लैक ड्रेस के साथ आप हर तरह का मेकअप ट्राई कर सकती हैं. आप बोल्ड लिप या आईज को हाईलाइट करके न्यूड लिप्स रखें. मेकअप चाहे जो करें, ब्लैक ड्रेस के साथ सब जंचता है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ख़ास लुक्स, जो आप ब्लैक ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं.
गो ग्रीन

ब्लैक ड्रेस के स्मोकी आई परफेक्ट कॉम्बिनेशन है और अगर ग्रीन स्मोकी आई हो तो कहना ही क्या. डीप ग्रीन नाईट आउटिंग के लिए परफेक्ट साबित होगा.
इस लुक को पाने के लिए लगाएं: करीना कपूर ख़ान लैक्मे एब्सोल्यूट आई डिफाईनर इन जेड, लैक्मे एब्सोल्यूट शाइन लाइन इन स्पार्कलिंग ऑलिव एंड लैक्मे आईकॉनिक काजल.
ड्रामा ऑन योर लिप्स

बोल्ड रेड लिप. जी हाँ, रेड कलर के लिए आपको ज़रा भी सोचने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि यह कभी गलत चॉइस साबित नहीं हो सकता। इसके लिए आप रेड लिप लाइनर से लिप्स की आउटलाइन बनाएं और फिर बोल्ड मैट कलर की लिपस्टिक लगाएं. आप चाहें तो हॉट पिंक या ब्राइट कोरल भी यूज़ कर सकती हैं.
इस लुक को पाने के लिए लगाएं: करीना कपूर ख़ान लैक्मे एब्सोल्यूट लिप डिफाईनर इन कारनेशन एंड, लैक्मे एब्सोल्यूट मैट मेल्ट लिक्विड लिप कलर इन मलबेरी फीस्ट.
शैम्पेन पॉप

अगर ग्लैमरस लुक पाना पाना चाहती हैं तो मेटल आईशैडो ख़ूब जंचेगा. इसके लिए अपनी आँखों पर शैम्पेन या गोल्ड आईशैडो लगाएं और परफ़ेक्ट लुक पाने के लिए उसी कलर से चीकबोन्स के ऊपर हाईलाइट करें.
इस लुक को पाने के लिए लगाएं: लैक्मे 9 टू 5 आई क्वार्टेट- सिल्क रूट एंड लैक्मे आईकॉनिक काजल.
बोल्ड विंग्स

याद कीजिये एंजेलिना जॉली को या फिर दीपिका पादुकोण को. दोनों ही बोल्ड विंग्ड लाइनर्स लगाती हैं और बाकी मेकअप को सिंपल रखती हैं, इससे लाइनर पर ध्यान ज़्यादा केंद्रित होता है. यह बहुत क्लासिक और रेट्रो लुक है, जोआप ब्लैक ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं. यदि आप यह लुक ट्राई कर रही हैं तो अपने हेयर को कर्ल करना न भूलें.
इस लुक को पाने के लिए लगाएं: लैक्मे 9 टू 5 नेचुरल जेल काजल.
स्मोकी आईज़

यह बहुत ही क्लासिक लगता है. इसके लिए डार्क आई शैडो लगाएं, और स्मज करें. यह लुक पाने के लिए ब्लैक आई लाइनर और ब्लैक आई शैडो लगाएं. बाकी चेहरे का मेकअप न्यूड रखें. आपका यह लुक लोगों का दिल न चुरा ले तो कहना.
इस लुक को पाने के लिए लगाएं: लैक्मे एब्सोल्यूट इल्यूमिनातिंग आई शैडो पैलेट- सिल्वर, लैक्मे आईकॉनिक काजल एंड लैक्मे आईकॉनिक पेन (ब्लॉक टिप).
Written by Team BB on Jul 11, 2020