5 मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स जो करे आपके पैसे और समय की बचत

Written by Suman Sharma24th Nov 2021
 5 मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स जो करे आपके पैसे और समय की बचत

यदि एक हफ्ते के ट्रिप पर जाना हो तो आप मेकअप के लिए किस तरह की तैयारी करते हैं? ज़ाहिर है, खूब सारे मेकअप प्रोडक्ट्स को एक पाउच में समेटने की कोशिश करते होंगे। मेकअप के लिए फाउंडेशन, मॉइश्चराइज़र, आई शैडो व लिपस्टिक्स सभी तो चाहिए। है न? लेकिन यदि हम कहें कि इसका एक आसान हल भी है, तो? वो ही मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स। ये मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स दो प्रोडक्ट्स का काम करते हैं, यानी आपके समय और पैसे, दोनों की बचत। हम आपके लिए लाए हैं 5 मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स जो आपका एक नहीं कई पर्पस हल कर देगा। तो जानिए, क्या हैं वो प्रोडक्ट्स।

 

01. Lakmé Lumi Cream

05. Lakmé Absolute Precision Lip Paint

Lakmé Lumi Cream एक लाइटवेट मॉइश्चराइज़र है, जिसमें हाइलाइटर का हिंट भी है, यानी इसमें वो सब कुछ है, जिससे आप 3 डी ग्लो पा सकें। विटामिन सी और बी 6, ह्यालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन व कोरियन पिंक पर्ल एक्सट्रैक्टस से बने इस मॉइश्चराइज़र में सभी एक-से-एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट्स हैं।

 

02. Lakmé 9to5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color

05. Lakmé Absolute Precision Lip Paint

Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color आपके लिए दो तरह से काम करता है। इसे आप लिप्स और चीक्स दोनों पर लगा सकते हैं। यह लाइटवेट टेक्सचर बहुत ज्यादा कंफर्टेबल है। यह 20 वायब्रेन्ट मैट शेड्स में उपलब्ध है जो आपके हर मूड के हिसाब से फिट है।

 

03. Lakmé Absolute Infinity Eye Shadow Palette - Midnight Magic

05. Lakmé Absolute Precision Lip Paint

Lakmé Absolute Infinity Eye Shadow Palette - Midnight Magic से एक फायदा यह है कि आपको अलग-अलग लुक्स क्रिएट करने के लिए बहुत सारे पैलेट्स इकट्ठे करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एक पैलेट ही आपके लिए काफी है। यह प्रोडक्ट 12 शेड्स में उपलब्ध है, जिसमें मैट और शिमर दोनों शामिल है, जिससे आप हर तरह का लुक का क्रिएट कर सकते हैं। आई शैडो के साथ मेकअप करते समय आप इसके कोई एक डार्कर मैट कलर से आई ब्रोज़ को भर सकती हैं। हुआ न दो काम एक साथ!

 

04. Lakmé 9to5 Primer and Matte Foundation

05. Lakmé Absolute Precision Lip Paint

लॉन्ग लास्टिंग मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स तो लगाने ही पड़ते हैं। यही सोचते होंगे न आप? ऐसे में Lakmé 9to5 Primer and Matte Foundation n आपके लिए बहुत काम का है। यह मल्टी-पर्पस प्रोडक्ट, इनबिल्ट प्राइमर के साथ साथ आता है, ताकि आपका मेकअप दिनभर टिका रहे। एक और अच्छी बात यह कि यह 16 शेड्स में उपलब्ध है, जो हर तरह के इंडियन स्किन टोन के लिए फिट होता है।

 

05. Lakmé Absolute Precision Lip Paint

05. Lakmé Absolute Precision Lip Paint

अब यह तो मानना ही पड़ेगा कि लिप्स पर कलर लगाना भी आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको बहुत धैर्य की जरूरत होती है। Lakmé Absolute Precision Lip Paint आपके लिप्स को बखूबी रंगता है। यह एक एक्सपर्ट लिप ब्रश के साथ आता है, जिससे आपके लिप्स पर कलर परफेक्ट तरीके से लगता है। इससे आप लिप लाइन भी कर सकते हैं। यह 11 इंटेन्स वेल्वेटी मैट शेड्स में उपलब्ध है। यहां तक कि इसमें ब्लैक लिप कलर भी उपलब्ध है, यदि आप उन लोगों में से हैं, जो एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1147 views

Shop This Story

Looking for something else