यूं तो हर मौसम की कुछ अच्छाई होती है तो कुछ बुराई. लेकिन जब बात हो मेकअप की तो, गर्मियों का मौसम शायद ही किसी को भाए। ऐसा नहीं है कि हमें गर्मियों का मौसम पसंद नहीं है, लेकिन तेज़ धूप और पसीने की चिपचिपाहट और उससे भी ज्यादा खराब लगता है, जब गर्मी के कारण मेकअप पिघल जाता है, जो आप बिलकुल नहीं चाहेंगे. इसलिए इस मौसम में सही मेकअप प्रोडक्ट चुनना बहुत ज़रूरी है.

आपको इस गर्मी के मौसम में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए हम आपके लिए लाये हैं एक समर मेकअप किट, जो मौसम के बढ़ते तापमान के साथ पिघलेगी नहीं.

 

प्राइमर

प्राइमर

अक्सर लोग अपने मेकअप किट में प्राइमर को नज़र अंदाज़ कर देते हैं, जबकि यह आपके मेकअप को पिघलने से बचा सकता है. आप ‘ Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer यूज़ करें, यह आपकी स्किन और मेकअप के बीच एक दीवार की तरह काम करता है और इसे पिघलने से बचाता है, जिससे आप लगती हैं दिनभर फ्रेश.

 

बीबी क्रीम

बीबी क्रीम

जब आपने समर होलिडे प्लान कर लिया है तो आप बिलकुल नहीं चाहेंगी कि एक्ने आपकी सूरत बिगाड़ दे. इसीलिए ज़रूरी है कि आप फाउंडेशन की जगह लाइट वेट बी बी क्रीम लगाएं, जैसे Pond’s Flawless Radiance Derma+ BB Cream . यह आपको दाग-धब्बों रहित त्वचा देती है. इससे आपका मेकअप केकी भी नहीं लगता और स्किन पर चमक भी रहती है.

 

हाईलाइटर

हाईलाइटर

मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन मेकअप को हाईलाइट करना तो बेहद ज़रूरी है. छुट्टियों में बाहर जा रही हैं तो इसकी आपको सबसे सख्त ज़रूरत है और यह ग्लो पाने का सबसे आसान तरीका भी है. ‘ Lakmé Absolute Highlighter - Moon-Lit लगाएं, इसमें है बारीक वेल्वेट पर्ल, जो आपकी स्किन को देता है एक कमाल का ग्लो।

 

हायड्रेटिंग लिपस्टिक

हायड्रेटिंग लिपस्टिक

गर्मियों का मौसम वो समय होता है, जब आप अपनी लिक्विड मैट लिपस्टिक को ब्रेक दे सकते हैं। इसकी जगह आप ट्राय करें हायड्रेटिंग फॉर्मूला की ‘ Elle 18 Color Pops Silk Lipsticks जो कोको बटर और विटामिन – ई युक्त है और आपके लिप्स को नरिश करने के साथ हायड्रेट भी करती है।

 

ब्लश

ब्लश

इस मौसम में आप अपने चीक्स को पॉप कलर से निखार सकती हैं। इसके लिए आप ट्राय करें Lakmé Absolute Illuminating Blush Shimmer Brick इसका सिल्की फॉर्मूला आपके गालों की रंगत निखार देगा।