कई लड़कियों के लिए रोज़ाना फ़ाउंडेशन लगा कर और मेकअप करके बाहर जाना थोड़ा झंझट लगता होगा। और अगर आपने फ़ाउंडेशन ठीक तरह से नहीं लगाया है तो यह बहुत अननैचुरल लग सकता है। कई बार तो स्किन एक जैसी नहीं दिखती, कहीं कम तो कहीं ज़्यादा फ़ाउंडेशन नज़र आता है। यदि आप फ़ाउंडेशन लगाना ज़्यादा पसंद नहीं करतीं तो हम आपको बता सकते हैं कि कैसे पाया जाये नैचुरल लुक वो भी बगैर फ़ाउंडेशन के।

foundation free makeup for a natural finish

स्टेप 01: प्राइम

अगर आप फ़ाउंडेशन नहीं लगाना चाहती हैं, तो ज़रूरी है कि आप ऐसा प्राइमर यूज़ करें, जो आपके पोर्स को कम करे और जिससे आपकी स्किन पर्फेक्ट लगे और एक स्मूद टेक्सचर मिले। इसके लिए आप Lakmé Absolute Blur Perfect Primer लगाएं, क्योंकि यह न सिर्फ ऑयल और पसीना कंट्रोल करेगा, बल्कि स्किन के दाग-धब्बों को भी छुपाएगा।

स्टेप 02: कन्सील

अपनी स्किन के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को ब्राइट भी करेगा। इसके लिए लैक्मे एब्सोल्यूट White Intense SPF 20 Concealer Stick लें और आंखों के आस-पास और उन एरिया पर लगाएं, जहां आपको कन्सील करने की ज़रूरत महसूस होती है।

स्टेप 03: आईब्रोज़

अच्छी तरह शेप दी गई हुई आई ब्रोज़ फ़ेस को डिफ़ाइन करती है। इसके लिए Lakmé Absolute Precision Eye Artist Eyebrow Pencil लें और इससे आई ब्रोज़ के गैप को भर दें।

स्टेप 04: हाईलाइट

Lakme Absolute Highlighter - Moon Lit लें और अपने फ़ेस के हाई पॉइंट्स, जैसे- चीक्स, नोज़, फोरहेड और चिन पर लगाएं। इससे आपके स्किन पर नैचुरल ग्लो आयेगा।

स्टेप 05: पलकों को कर्ल करें

पलकों को कर्ल ज़रूर करें, इससे आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत लगेंगी। एक बार पलकों को कर्ल करने के बाद Lakme Eyeconic Mascara के दो कोट लगाएं, जिससे आपकी पलकें घनी दिखें।

स्टेप 06: अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक न्यूड लिपस्टिक लगाएं या फिर चाहें तो एक लिप बाम लगाएं । आपका क्विक और सिंपल फाउंडेशन फ्री मेकअप लुक तैयार है।