क्या आपका डेली ब्यूटी रूटीन बहुत बोरिंग हो गया है? आइये, कुछ अलग करते हैं और प्रोडक्ट्स की कॉकटेलिंग करते हैं ।
जी हां, हम सही कह रहे हैं। प्रोडक्ट्स कॉकटेलिंग एक ऐसा ब्यूटी मेथड है, जिसमें आप दो या अधिक प्रोडक्ट्स को मिलाकर कस्टमाइज़ प्रोडक्ट बना सकते हैं। इस तरह आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स क्रिएट कर सकते हैं।
हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स जिन्हें आप कॉकटेल करके अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
- मोइश्चराइज़र + सनस्क्रीन
- फाउंडेशन + हाईलाइटर
- हेयर सीरम + कर्ल डिफ़ाइनिंग क्रीम
- मोइश्चराइज़र + बीबी क्रीम
- लिक्विड ब्लश + लिक्विड हाईलाइटर
मोइश्चराइज़र + सनस्क्रीन

मोइश्चराइज़र लगाने के बाद हमेशा सनस्क्रीन लगाना चाहिए। लेकिन यदि आप जल्दी में हैं तो दोनों को एक साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। इस तरह आपका काम भी हो जाएगा और समय की बचत भी। खूब सारा मोइश्चराइज़र और सनस्क्रीन अपनी हथेली पर लें इसे मिक्स करें और स्किन पर लगाएं, जिससे आपकी स्किन हायड्रेट होगी और साथ ही सूर्य की किरणों से बचाव भी होगा।
फाउंडेशन + हाईलाइटर

क्या आप जानते हैं कि सेलीब्रिटीज की स्किन पर ग्लो कैसे आता है? इसके लिए एक ट्रिक, जिससे आपकी स्किन को ग्लोइंग बेस भी मिलता है और आपके डेली मेकअप रूटीन में समय की बचत भी होती है। थोड़ा-सा लिक्विड हाईलाइटर को अपने फाउंडेशन में मिलाएं और फ़ेस पर लगाएं और पाएं एक चमक।
हेयर सीरम + कर्ल डिफ़ाइनिंग क्रीम

बाल धोने के बाद तीसरे दिन वो खराब लगने लगते हैं। इन्हें ठीक करने के लिए आप हेयर प्रोडक्ट्स लगाते हैं, जो कोई असर नहीं दिखाते। बेहतर होगा कि आप सीरम्स, स्टाइलर्स और डिटेंगलिंग स्प्रे को मिक्स करें और बालों में लगाएं। इससे आपके बाल होंगे स्मूद और शाइनी। आप चाहें तो थोड़ा शाइन बूस्टिंग सीरम और कर्ल डिफ़ाइनिंग क्रीम या एंटी- फ्रिज्ज सीरम को डिटेंगलिंग स्प्रे के साथ मिलकर लगा सकते हैं। इससे आपके बालों को स्टाइल करने में आसानी होगी।
मोइश्चराइज़र + बीबी क्रीम

यदि आप चाहते है कि बस कुछ सेकंड में ही आपका लाइट मेकअप हो जाय, तो मोइश्चराइज़र और बीबी क्रीम को मिलाकर फ़ेस पर लगाएं। अपने बीबी क्रीम को मोइश्चराइज़र के साथ मिलाएं और फ़ेस पर लगाएं। यह आपको बस पल भर में शीयर और नेचुरल फिनिश देगा।
लिक्विड ब्लश + लिक्विड हाईलाइटर

अपने गालों पर रोज़ी शीन चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ल्यूमिनस ब्लशर की ज़रूरत नहीं है। आपको ज़रूरत है चीक टिंट और हाईलाइटर को मिक्स करने की। अपनी हथेली के पीछे वाले हिस्से पर 2 बूंदें चीक टिंट की लें और एक बूंद हाईलाइटर की। अब इसे ब्लेन्ड करके अपने गालों और चीकबोन्स पर लगाएं।
Written by Suman Sharma on Apr 12, 2021