आप दिनभर काम करते हैं यह सोचकर कि आज रात जमकर पार्टी करेंगे। लेकिन इसके बाद मीटिंग्स, प्रजेंटेशन्स और फिर ट्रैफिक आपका पूरा समय ले लेता है और आपके पास तैयार होने के लिए मुश्किल से थोड़ा-सा समय बचता है। अब आप पार्टी में यूं ही तो नहीं जा सकती हैं ना। तो क्या करें? तो हम हैं न। हम आपके लिए लाए हैं एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, जिससे आप चुटकियों में तैयार हो सकती हैं और दिख सकती हैं ग्लैमरस, यानी पार्टी के लिए एकदम तैयार।

 

स्टेप #1: सही बेस तैयार करें

स्टेप #1: सही बेस तैयार करें

आपके मेकअप लुक की जान होता है आपका बेस, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आपका बेस परफेक्ट हो, चाहे आपके पास कितना ही कम समय क्यों न हो। हम जानते हैं कि बहुत सारी चीज़ें करने के लिए आपके पास समय नहीं है, इसलिए हमने आपके लिए एक आसान-सा विकल्प निकाला है। आपको जरूरत है अपने फाउंडेशन में कुछ बूंदें Lakmé Lumi Cream की मिलाने की। इसे मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इस लाइटवेट मॉइश्चराइज़र में हाईलाइटर का हिंट होता है, जो आपकी स्किन को देता है 3 डी ग्लो।

 

स्टेप #2: थोड़ा-सा ब्लश लगाएं

स्टेप #2: थोड़ा-सा ब्लश लगाएं

एक बार जब आपका बेस सेट हो जाए तब अपने गालों पर लगाएं ब्लश। इससे आपके चेहरे पर आएगा एक हेल्दी ग्लो। इसके लिए आप ब्रश पर लें Lakmé Absolute Face Stylist Blush Duos - Rose Blush और अपने गालों पर समान रूप से लगाएं। यह ब्लश आपकी स्किन पर बहुत आसानी से लगेगा और आपको देगा एक सिल्की फिनिश।

 

स्टेप #3: अपने आई मेकअप पर करें काम

स्टेप #3: अपने आई मेकअप पर करें काम

बेस और ब्लश के बाद अब समय है आई मेकअप का। चूंकि आपके पास बहुत कम समय है, तो आईशैडो को रहने दें और शिमरी आईलाइनर लगाएं, जैसे- Lakmé Absolute Shine Line Eye Liner - Shimmery Bronze. इसका सुपर पिगमेंटेड फॉर्मूला लंबे समय तक टिका रहेगा। अब अपनी पलकों पर 2-3 कोट Lakmé Absolute Shine Line Eye Liner - Shimmery Bronze के लगाएं। इसका वॉटर रेजिस्टेन्ट फॉर्मूला आपको देता है इन्सटेंट वॉल्यूम, जो आपकी पलकों को और निखार देगा।

 

स्टेप #4: बोल्ड पाउट

स्टेप #4: बोल्ड पाउट

चूंकि आपका मेकअप नेचुरल है, तो आप होंठों पर एक बोल्ड लिपस्टिक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक रेड शेड, जैसे- Lakmé Absolute Precision Lip Paint - Statement Red को अपने होंठों पर लगाएं। इसके साथ एक एक्सपर्ट लिप ब्रश आता है, जिससे आप बड़ी कुशलता से इस लिप कलर को लगा सकते हैं।