कंसीलर हमारे मेकअप लुक को किस कदर बचाता है ये हम सब जानते हैं. लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो इस कला में माहिर हैं. कई लडकियां या तो बहुत ज्यादा कंसीलर लगाती हैं या बहुत कम और वो भी गलत शेड.

हमें आपके फिक्र है, इसीलिए तो हम आपके लिए ब्यूटी सॉल्यूशन ढूंढते रहते हैं. इस बार हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कंसीलर मैपिंग टेक्निक से फ्लॉलेस स्किन पा सकती हैं.

 

स्किन को करें तैयार

स्किन को करें तैयार

शुरुआत करें अपनी स्किन को क्लीन्ज़र से क्लीन करके. इसके बाद लगाएं मोइश्चराइज़र. अन्डर आई क्रीम लगाना ना भूलें, ताकि आपका कंसीलर इस पर स्मूदली लग जाय और क्रीज़ में सेटल ना हो.

 

आईज़ के नीचे लगाएं

आईज़ के नीचे लगाएं

प्राइमर और फाउंडेशन बेस लगाने के बाद आंखों के नीचे वाले भाग पर कंसीलर लगाएं. यदि आपके डार्क सर्कल्स हैं, तो कंसीलर लगाने से पहले आपको कलर करेक्टर लगाना पड़ेगा, ताकि यह आपकी बाकी स्किन से मेल खा जाए. लिक्विड कंसीलर यूज़ करें, जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हुआ हो या एक शेड लाइट हो और जो आपको फ्लालेस स्किन दे.

आई ब्रोज़ के ऊपर और नीचे

ब्रो के ऊपर और ब्रो बोन पर कंसीलर लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें. इससे आपका मेकअप निखर कर आयेगा. इससे आपकी ब्रोज़ भरी हुई दिखाई देगी. अब इसे एक मेकअप स्पोंज या ब्रश की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें और यह भी ध्यान रखें कि यह मेकअप ब्रश या स्पोंज आपकी नाज़ुक आँखों के कोर्नर्स तक आसानी से पहुँच जाय. . चिन और नोज़ के आस-पास आपकी नाक के आस-पास,

चिन और मुंह के कॉर्नर का एरिया,

अक्सर आपकी बाकी स्किन की अपेक्षा डार्क होता है. भले ही इस एरिया पर कोई स्पॉट ना हो, फिर भी यहां कंसीलर लगा लेना अच्छा है, ताकि आपको फ्लॉलेस लुक मिले.

 

ध्यान रखें कि कंसीलर अच्छे से ब्लेंड हो जाए

ध्यान रखें कि कंसीलर अच्छे से ब्लेंड हो जाए

ऊपर बताए गए एरिया के अलावा अगर आपके फेस पर कोई डार्क स्पॉट्स हैं तो उसे कंसीलर लगाकर ब्लेंड कर लें. इसके पहले कि आप दूसरे मेकअप प्रोडक्ट की ओर बढ़ें, चेक कर लें कि आपका कंसीलर ठीक से ब्लेंड हुआ है या नहीं. यदि कहीं ठीक से ब्लेंड नहीं हुआ है, तो आप एक गीले स्पोंज से हल्के हाथों से थपथपाते हुए इसे ब्लेंड कर लें.