फ़ेस का सबसे खूबसूरत फीचर है आंखें। आंखो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते, कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए फॉल्स यानि नकली आईलैशेज़ तक लगाते हैं, ताकि हमारी आंखों की सुंदरता और बढ़ जाये। लेकिन नकली आई लैशेज़ का खयाल रखना भी तो ज़रूरी है, ताकि उन्हें हम ज़्यादा बार इस्तेमाल कर सकें।
हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप नकली आई लैशेज़ को साफ रखें ताकि इसकी उम्र बढ़ जाये।
क्या आप जानते हैं कि एक नकली आई लैशेज़ को आप दस बार इस्तेमाल कर सकते हैं, बस ज़रूरत है इसकी ठीक तरह से सफाई और देखभाल की। जी हां, आपने सही सुना। इसके पहले कि आप नए नकली आईलैशेज़ खरीदें, ये उपाय करके देखें, जो वाकई कारगर हैं।

ये उपाय करें-
स्टेप 01: एक बाउल लें। इसमें थोड़ा-सा ऐसा मायसेलर वॉटर लें, जिसमें हार्श केमिकल्स न हों, जैसे आप Simple Kind To Skin Micellar Cleansing Water ले सकती हैं।
स्टेप 02: अपने नकली आई लैशेज़ को इस मायसेलर वॉटर में 15 मिनट तक डुबोकर रखें।
स्टेप 03: अब आई लैशेज़ को बाउल से बाहर निकाल लें और एक सॉफ्ट टिशू पर रखें , जिससे एक्सट्रा पानी एब्ज़ोर्ब हो जाये।
स्टेप 04: अब एक साफ मसकरा ब्रश लें और लैशेज़ को सावधानी से कोम्ब करें। आपके लैशेज़ नए जैसे दिखेंगे।
स्टेप 05: अब इसे एक अच्छे कंटेनर में रखें, जहां धूल वगैरह से बचाया जा सके।
Written by Suman Sharma on Aug 27, 2020