इंटरनेट पर ब्यूटी और वेलनेस के कई सारे हैक्स यानी उपाय मौजूद हैं। ऐसे कई हैक्स में से कुछ लोकप्रिय हैक्स हैं- साबुन का आइब्रो जेल के रूप में इस्तेमाल करना, लिप प्लम्पर के लिए सिनेमन ऑयल का इस्तेमाल करना आदि । लेकिन इसमें आपकी स्किन पर क्या काम करेगा और क्या नहीं, यह बता पाना मुश्किल है। ऐसे में आप ऐसे कुछ ब्यूटी हैक्स को आजमा कर ब्यूटी वंडर्स कर सकती है, खास बात यह है कि इसे आसानी से घर में किया जा सकता है, वह भी बहुत अधिक मेहनत किये बगैर। तो आप जब भी घर पर बोर हो रही हों, इसे आजमा लीजिये। ये ब्यूटी हैक्स बेहद खास होते हैं।

 

1 . आईशैडो को आईलाइनर के रूप में इस्तेमाल करें

1 . आईशैडो को आईलाइनर के रूप में इस्तेमाल करें

अपने आईशैडो पैलेट्स का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आपको प्राइमर, वॉटर स्प्रे बोतल और थोड़े आई शैडो की जरूरत होगी। इसमें आपको प्राइमिंग से शुरुआत करनी होगी। प्राइमर लगाकर अपने लिड्स को सेट करें। इसके बाद आईशैडो पैलेट्स का इस्तेमाल करें। The Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette in Berry Martini Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette in Berry Martini हमारा पसंदीदा पैलेट है। आईलाइनर ब्रश को पानी में डाल कर, बाहर निकाल कर छिड़के, फिर एक्सट्रा पानी को पोंछ दें और अपने पसंदीदा आई शैडो कलर को उसमें डिप करें, फिर इसे अपनी आंखों को सिंपली लाइन करें, ठीक वैसे, जैसे- आप आई लाइनर को इस्तेमाल करती हैं।

 

2 . आइब्रो जेल के रूप में साबुन का उपयोग

2 . आइब्रो जेल के रूप में साबुन का उपयोग

हमें पक्का यकीन है कि आपको इसके बारे में नहीं पता नहीं कि साबुन को ब्रो जेल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको Pears Pure & Gentle Bathing Bar जैसे साबुन और the Lakmé Absolute Micro Brow Perfector की जरूरत है, यह आइब्रो पेंसिल और स्पूली दोनों के रूप में काम करेगा। ब्रो परफेक्टर के पेंसिल साइड का उपयोग करके अपनी ब्रोज को शेप दें। Pears soap पर थोड़ा-सा पानी डालें और फिर स्पूली को साबुन पर रगड़ें । अपने आइब्रो हेयर को स्पूली से ब्रश करो। इससे आपको फ्लफी ब्रोज मिलेंगी।।

 

3 . स्लगिंग

3 . स्लगिंग

यह एक बहुत आसान तरीका है, जो आप Vaseline Original Skin Protecting Jelly से पा सकते हैं। स्लगिंग एक प्रोसेस है, जिसमें आपकी स्किन को पेट्रोलियम बेस्ड एजेंट से सील किया जाता है और यह आपको ओवरनाइट हाइड्रेशन में मदद करती है। इसके लिए आपको रात को सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से वैसलीन जेली लगाना है और रात भर के लिए रहने देना है। जब आप सुबह उठेंगे तो आपको आपकी स्किन कोमल और मुलायम नजर आएगी , लेकिन एक बात का खास ख़याल रखें कि यह ड्राई स्किन पर बेहतर काम करता है। हो सकता है कि बाकी स्किन टाइप पर यह सही न रहे, जैसे एक्ने प्रोन स्किन और ऑयली स्किन के लिए यह शायद सही न रहे।

 

4 . दालचीनी के ऑयल को लिप प्लम्पर के रूप में इस्तेमाल करें

4 . दालचीनी के ऑयल को लिप प्लम्पर के रूप में इस्तेमाल करें

इसके लिए आप आधा चम्मच दालचीनी पाउडर और ऑलिव ऑयल मिला लें। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि दालचीनी ही क्यों तो, उसका जवाब यह है कि यह एक ऐसा मसाला है, जिसमें कैसिया ऑयल होता है। हालांकि, यह स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन जब इसे लिप्स पर अप्लाई किया जाता है , तो यह म्यूकस मेम्ब्रेन को इर्रिटेट करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। यानी, आप पा सकते हैं खूबसूरत पाउट्स। दालीचीनी और ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह से मिलाकर अपने लिप्स पर लगाएं, इससे आपकी लिप्स प्लम्पर यानी भरे-भरे दिखेंगे।

 

5 . विंग्ड आईलाइनर के लिए Q-टिप आजमाएं

5 . विंग्ड आईलाइनर के लिए Q-टिप आजमाएं

अगर आप मेसी गर्ल हैं, तो यह हैक आपके लिए हैं। इसके लिए बस, आपको चाहिए Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette , एक Q-tip और Pond's Vitamin Micellar Water Brightening Rose!. अपनी लिड्स को प्रिपेयर करने के बाद अपनी आई लिड्स के लोअर हाफ पर आईशैडो लगाएं। एक बार जब आपको एक आईलाइनर का शेप नजर आ जाये, तो क्यू-टिप को मिस्लर वॉटर में डुबोएं, और एक्स्ट्रा को हटाते हुए, परफेक्ट आईलाइनर शेप बनाएं।