यदि आप प्राइमर और उसके इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती हैं तो आप मेकअप के बारे में बहुत कुछ मिस कर रही हैं! अपने मेकअप लुक को बेहतरीन बनाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल बहुत ही बेसिक स्टेप है और यह हर उस युवती को जानना ही चाहिए, जो मेकअप की शौक़ीन है.
क्या आपको अचानक ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके मेकअप में कोई चीज़ छूट गई है? तो इससे पहले कि आपको इस बात का एहसास हो कि आप कोई महत्वपूर्ण चीज़ भूल रही हैं, हम आपको प्राइमर और उसके इस्तेमाल के बारे में सारी बातें बता रहे हैं.
प्राइमर क्या है?
प्राइमर आपके फ़ाउंडेशन के लिए मज़बूत बेस तैयार करता है
प्राइमर को सबसे अच्छी तरह अप्लाइ करने का तरीक़ा हैं आपकी उंगलियां
प्राइमर अपने आप में संपूर्ण है
- प्राइमर क्या है?
- प्राइमर आपके फ़ाउंडेशन के लिए मज़बूत बेस तैयार करता है
- प्राइमर को सबसे अच्छी तरह अप्लाइ करने का तरीक़ा हैं आपकी उंगलियां
- प्राइमर अपने आप में संपूर्ण है
प्राइमर क्या है?

प्राइमर आपके फ़ाउंडेशन के लिए बेस है. प्राइमर वह बेसिक मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपकी त्वचा और मेकअप के बीच एक पर्त बनाने का काम करता है. प्राइमर आपकी त्वचा को इस बात के लिए तैयार करता है कि इस पर लगाए जाने वाले सभी मेकअप प्रोडक्ट्स त्वचा पर अच्छी तरह टिके रहें. यह आपकी त्वचा की सतह को चिकना बनाता है, आपकी स्किन टोन को एक समान बनाता है और बड़े-बड़े रोमछिद्रों व हल्की लकीरों को ढंक देता है. कुल मिलाकर यह आपकी त्वचा को ऐसा बनाता है कि आपके मेकअप को ख़ूबसूरत फ़िनिश मिले.
और यदि आपको यह बात इसके इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं कर पा रही है तो हम यहां ऐसे कुछ विशेष कारण बताने जा रहे हैं, जो आपको प्राइमर को अपनी ब्यूटी किट का हिस्सा बनाने पर मजबूर कर देंगे...
प्राइमर आपके फ़ाउंडेशन के लिए मज़बूत बेस तैयार करता है

प्राइमर को बनाया ही इसलिए गया है कि यह आपके फ़ाउंडेशन को एक मज़बूत नींव प्रदान करे. यह आपकी त्वचा पर एक चिकना बेस तैयार करता है, जिस पर आपका फ़ाउंडेशन बड़ी आसानी से ब्लेंड होता है और लंबे समय तक टिका रहता है. दरअस्ल, प्राइमर आपकी त्वचा को आपके पसंदीदा फ़ाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाने के लिए इस तरह का बेस तैयार करता है कि यह लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहे.
प्राइमर आपके मेकअप को जस का तस बनाए रखता है, चाहे जो भी मौसम हो
मकेअप करने में आपने जो मेहनत की है, प्राइमर उसे टिकाए रखने में अहम् भूमिका निभाता है. मौसम चाहे जैसा भी हो- बहुत ज़्यादा गर्म या फिर बहुत ज़्यादा ठंडा- प्राइमर हर मौसम में टिका रहने वाला वह प्रोडक्ट है, जो आपके मेकअप को कई-कई घंटों तक जस का तस बनाए रखेगा.
प्राइमर को सबसे अच्छी तरह अप्लाइ करने का तरीक़ा हैं आपकी उंगलियां

हमें पता है कि हमें अपने मेकअप स्पॉन्जेस और ब्रशेस बहुत पसंद हैं, पर प्राइमर को लगाने का सबसे अच्छा तरीक़ा हैं आपकी अपनी उंगलियां. इसे उंगलियों में लेकर अप्लाई करने से आप अपनी त्वचा को बेहतर और बिल्कुल स्वाभाविक-सी फ़िनिश दे सकती हैं.
प्राइमर अपने आप में संपूर्ण है

यदि आपको ज़्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है, पर आप त्वचा का लुक बेदाग़ चाहती हैं तो आप केवल प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. पहले चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाएं और इसके बाद तरोताज़ा, नैसर्गिक लुक पाने के लिए प्राइमर लगाएं. आप अपनी आइलिड्स पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि बहुत कम मेहनत करने के बावजूद आपकी स्किन टोन एक समान नज़र आए.
Written by Shilpa Sharma on Dec 13, 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.