जिस तरह ठंड के मौसम के आते ही आप अपने मिनी ड्रेसेज की जगह क्यूट स्वेटर्स को दे देती हैं, अपने लाइटवेट मॉइश्चराइजर की जगह थिक, क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर को दे देती हैं, ठीक उसी तरह यह बेहद जरूरी है कि आप ठंड के मौसम में अपने मेकअप को भी अपग्रेड करें। अगर आप फ्लैकी स्किन व पैची मेकअप से छुटकारा पाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ जरूरी मेकअप रूटीन के बारे में बताना चाहेंगे। हमने आपके लिए पांच ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनाई है, जो आपको ठंड के मौसम में भी फ्लॉ लेस स्किन देंगे।

 

मॉइश्चराइजिंग मैट लिपस्टिक

मॉइश्चराइजिंग मैट लिपस्टिक

ठंड के मौसम में आपकी लिप्स ड्राई और फ्लैकी हो ही जाती है और आपकी मैट लिपस्टिक से इसमें और इजाफा हो सकता है। इसलिए बेहद जरूरी है कि इस वक्त आप मॉइश्चराइजिंग मैट लिपस्टिक जैसे Lakmé Absolute Matte Ultimate Lip Color with Argan Oil इस्तेमाल करें। मॉइश्चराइजिंग आर्गन ऑयल से भरपूर ये मैट लिप कलर आपके पाउट को और अधिक हाइड्रेट करेगा और आपकी लिप्स को, इस सीजन में ग्लैमरस व कंफर्टेबल मैट फिनिश देगा। यह 12 रेड्स, पिंक व न्यूड शेड्स में उपलब्ध हैं। इसलिए, इसके आउट ऑफ स्टॉक होने का कोई चांस नहीं है।

 

हायड्रेटिंग प्राइमर

हायड्रेटिंग प्राइमर

ठंड के मौसम में आपकी स्किन को बहुत प्यार व केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आपको ऐसे मैट प्राइमर की जरूरत है जो नरिशिंग भी हो। ऐसे में Lakmé Absolute Undercover Gel Primer आपके लिए बेस्ट होंगे। विटामिन ई से भरपूर, यह प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखता है, बल्कि आपकी स्किन को अच्छी तरह नरिश व मॉइश्चराइज करता है। यह ब्लेमिशेस को भी सॉफ्ट बनाता है और आपका मेकअप अच्छी तरह से आपकी स्किन में ब्लेंड हो, इसका खयाल रखता है। यह आपको फ्लॉलेस लुक देता है।

 

क्रीमी फाउंडेशन

क्रीमी फाउंडेशन

ठंड के मौसम के लिए अच्छा आइडिया यह है कि आप अपने मैट फाउंडेशन को लिक्विड व क्रीमी बेस्ड से रिप्लेस करें। हमारा सबसे पसंदीदा फाउंडेशन Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation. है। मोरक्कन आर्गन ऑयल से युक्त यह सीरम आपकी स्किन पर आसानी से ब्लेंड हो जाता है और आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखते हुए रेडियंट लुक देता है। इसकी खास बात यह भी है कि यह दस शेड्स में उपलब्ध है और हर तरह की स्किन टोन के लिए परफेक्ट है। आपको बस अपने लिए बेस्ट की तलाश करनी है।

 

लिक्विड हाईलाइटर

लिक्विड हाईलाइटर

अपने सारे पाउडर वाले मेकअप को कुछ दिनों के लिए आराम करने दीजिए, यानी उन्हें बॉक्स में पैक कर दीजिए। और अच्छे हाइलाइटर को बाहर निकालिए। एक अच्छा लिक्विड हाई लाइटर जैसे Lakmé Absolute Liquid Highlighter है। यह आपको स्किन को नेचुरल व ग्लोइंग फिनिश देता है। यह लाइटवेट हाई लाइटर तीन गॉर्जियस शेड्स में उपलब्ध हैं, जो आपकी स्किन को रेडियंट व ऑयल फ्री लुक देते हैं।

 

टिंटेड मॉइश्चराइजर

टिंटेड मॉइश्चराइजर

मोइश्चराइजर के बगैर किसी बीच पर वेकेशन में जाना, वह भी ठंड के मौसम में, बिल्कुल सही नहीं है। इस मौसम में आपको टिंटेड मॉइश्चराइजर की जरूरत सबसे ज्यादा है। इसलिए इसे हमेशा अपने साथ रखें, यह एक साथ आपको अच्छा स्किन केयर व मेकअप दोनों के ही फायदे देगा। इसके लिए Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser बेहद अच्छा है। इसमें मौजूद ह्यालुरोनिक एसिड व पेंटाविटिन के कारण यह टिंटेड मॉइश्चराइजर आपको लॉन्ग लास्टिंग व शीयर कवरेज देता है और साथ ही स्किन को नरिशिंग व मॉइश्चराइजिंग भी करता है। इसकी वजह से स्किन स्मूद, मुलायम व फ्रेश लगती है, खासतौर से ठंड के मौसम में।