आई मेकअप लुक्स की बात हो तो ट्रेंड्स की कोई कमी नहीं है। जब आप किसी एक आई मेकअप के बारे में जानना चाहते हैं, तो 5 और सामने आ जाते हैं और आप मेकअप के शौकीन होने के कारण हर तरह का आई मेकअप लुक ट्राय करना चाहते हैं। जहां कुछ आई लुक्स रिक्रिएट करना आसान है, वहीं कुछ के लिए टिप्स और ट्रिक्स चाहिए, ताकि उसे आसानी से और सही तरह से लगाया जा सके।

उदाहरण के लिए ग्लॉसी आई लिड्स को ही लीजिये। यह बहुत ट्रेंडी और स्टाइलिश है, लेकिन यदि अपने गलत प्रोडक्ट यूज़ कर लिया तो आपका आई मेकअप बहुत खराब लग सकता है। यदि आप ग्लॉसी आईलिड चाहती हैं तो फॉलो करें ये आसान से 3 स्टेप्स।

 

स्टेप 01: लिड्स पर प्राइमर लगाएं

स्टेप 01: लिड्स पर प्राइमर लगाएं

शुरुआत करें प्राइमर लगाने से। प्राइमर लगाने से इवन यानी एकसार बेस तैयार होता है और आई मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। ग्लॉसी आई लिड्स क्रिएट करना काफी मुश्किल है। थोड़ा-सा आई प्राइमर लें और आईलिड पर लगाकर थपथपाएं।

 

स्टेप 02: शिमर आईशैडो लगाएं

स्टेप 02: शिमर आईशैडो लगाएं

अब आईशैडो लगाएं। इसके लिए आप मेटालिक या शिमर आईशैडो लगाएं और ग्लिटर को बिल्कुल अवॉइड करें। आईशैडो का टेक्स्चर जितना अच्छा होगा, उतना ही आपका फ़ाइनल लुक अच्छा होगा। आप कोई भी शेड चुन सकते है, बस, आपको ध्यान ये रखना है कि शेड उठकर आएगा और ग्लॉसी होने के बाद थोड़ा डार्क होगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप सटल यानी हल्के रंग से शुरुआत करें और फिर अगली बार बोल्ड कलर की ओर बढ़ें।

 

स्टेप 03: ग्लॉस लगाएं

स्टेप 03: ग्लॉस लगाएं

सबसे आख़िरी लेकिन सबसे एक्साइटिंग पार्ट है- ग्लॉस लगाना। एक शीयर लिप ग्लॉस या टिंटेड लिप बाम जैसे- Vaseline Lip Therapy Color & Care Chapstick – Strawberry लगाएं। थोड़ा-सा लिप बाम या ग्लॉस अपनी उंगलियों के पोरों पर लें और पतली-सी लेयर अपने आईलिड्स पर लगाएं। टच-अप के लिए ग्लॉस साथ में रखें।

इमेज कर्ट्सी: Instagram