सोचिए, आपने बेहद खूबसूरत आई मेकअप किया है, आपका आई शैडो परफेक्ट ब्लेन्ड हुआ है और अचानक आपका ध्यान जाता है कि आपने जो मस्कारा लगाया था वो कुछ देर बाद ही फैल गया है। मेकअप करने के बाद मस्कारा फैल जाना, इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता।

अगर आपका कभी ऐसी परेशानी से सामना नहीं हुआ है तो आप लकी है, लेकिन ऐसी कई लड़कियां हैं , जो आये दिन मस्कारा को सही तरीके से न लगाने के कारण उसके फैलने या उसके धब्बे छोड़ने से परेशान रहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। हम आपको यहां कुछ अच्छे और उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप मस्कारा को सही तरीके से अप्लाई कर पाएंगी, ताकि वह फैले नहीं।

 

क्रीम फार्मूला न अपनाएं

क्रीम फार्मूला न अपनाएं

क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर बेहतरीन काम करता है और आपके स्किन को ड्राई होने से बचाता है। लेकिन ऐसा मस्कारा के केस में नहीं होता है। क्रीम आईशैडोज़, आई लाइनर्स और आई क्रीम भी आपके मस्कारा के लिए ऑयली और चिकना बेस बनाता है। इसकी वजह से आपका मस्कारा फैलने की बहुत अधिक गुंजाईश हो सकती है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि उस जगह के मेकअप के लिए क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें, जेल, पाउडर और मैट टेक्सचर का उपयोग करें।

 

ब्लोटिंग पेपर्स अपने साथ रखें

ब्लोटिंग पेपर्स अपने साथ रखें

क्या आपके आईलिड्स यानी पलकें ऑयली हैं। यह एक बेहद सामान्य समस्या है, जिसकी वजह से आंखों के इर्द-गिर्द बहुत चिकनाई हो जाती है, जिसकी वजह से मस्कारा फैलता है। लेकिन इसका एक आसान तरीका है कि आप ब्लोटिंग शीट साथ में रखें और अपनी पलकों के पास उस शीट से थपथपाते रहें। यह आपको मेकअप करने से पहले ही करना है, ताकि इससे जो एक्सेस यानी अतिरिक्त ऑयल है, वह यह शीट सोख लें।

 

आई प्राइमर का इस्तेमाल

आई प्राइमर का इस्तेमाल

आई मेकअप करते हुए आई प्राइमर का इस्तेमाल हर किसी के लिए ज़रूरी है, खासतौर से जिनकी ऑयली पलकें हैं। यह आपकी पलकों को आई मेकअप के लिए तैयार करता है और फिर आपके आई मेकअप को लम्बे समय तक टिके रहने में भी मदद करता है। इसे आई मेकअप करने के दौरान सबसे पहले लगाएं, यह आपका पहला स्टेप होना चाहिए।

 

आई मेकअप को सेट करें

आई मेकअप को सेट करें

मेकअप एप्लिकेशन में एक खास चीज़, जो हम सब इग्नोर कर देते हैं, वह है हम कभी इसके सेटिंग प्रोसेस पर नहीं जाते हैं। अपने मेकअप को अप्लाई करने के बाद, जिसमें मस्कारा भी शामिल है, ज़रूरी है कि इसे सेटिंग स्प्रे से सेट किया जाए, ताकि बाद में मस्कारा फैले नहीं या फिर कोई दाग या धब्बा न छोड़ दे।

 

हमेशा पहले नीचे की लैशेज़ से शुरुआत करें

हमेशा पहले नीचे की लैशेज़ से शुरुआत करें

हमें अमूमन यह बताया गया है कि मस्कारा को सबसे पहले ऊपर की लैशेज़ पर लगाना चाहिए। लेकिन हम आपको कहेंगे कि आपको हमेशा नीचे वाली लैशेज़ से शुरुआत करनी चाहिए। इसका कारण है कि यदि आप पहले ऊपरी लैशेज़ पर मस्कारा लगाते हैं और इसके बाद जैसे ही नीचे वाली लैशेज़ पर मस्कारा लगाते हैं, तो इस प्रक्रिया के लिए आपको आंखें पूरी तरह खोलकर ऊपर देखना होता है, जिससे ऊपरी लैशेज़ का मस्कारा जो पूरी तरह सूखा भी नहीं है, ब्रो बोन पर लग जाता है। इसलिए हमेशा अपने नीचे की लैशेज़ पर पहले मस्कारा लगाएं और फिर एक या दो मिनट के बाद ऊपर की लैशेज़ पर लगाएं। इससे आपकी लैशेज़ को सूखने का वक़्त मिलेगा और यह ब्रो बोन या कहीं और लगेगा भी नहीं।

इमेज कर्ट्सी: Instagram