हमारे पास कई मेकअप प्रोडक्ट्स हैं और हर प्रोडक्ट को आप कई रूपों में इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट है- मस्कारा. मस्कारा को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. मस्कारा आई मेकअप को निकाह्र देता है. हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप मस्कारा के इस्तेमाल से अपने आई मेकअप को और ग्लेमरस दिखा सकती हैं,
01. अपनी लेशेज़ को वोल्यूम देने के लिए लगाएं पाउडर
ट्रांसलूसेंट पाउडर के कई उपयोग हैं, जिन्हें जानकर आप चकित रह जाएंगी. वोल्युमाइज़िन्ग मस्कारा लगाना हो तो ट्रांसलुसेंट पाउडर आपके काम आ सकता है. सबसे पहले लेशेज़ पर मस्कारा का एक सिंगल कोट लगाएं और इसे सूखने दें. अब एक फ्लफी ब्रश की मदद से थोडा-सा ट्रांसलुसेंट पाउडर लेशेज़ पर लगाएं और अब दूसरा कोट मस्कारा का लगा लें. आप एक जेंटल और सेफ फ़ॉर्मूला, जैसे- Lakmé 9 to 5 Naturale Finishing Powder लगा सकती हैं, इससे आपकी अन्न्खों में इर्रिटेशन नहीं होगा.
- 01. अपनी लेशेज़ को वोल्यूम देने के लिए लगाएं पाउडर
- 02. मस्कारा को क्लम्पी होने से बचाएं
- 03. अपने कलर्ड मस्कारा को लेयर करें
- 04. घनी पलकों के लिए
- 05. कर्ल्स को करें मेंटेन
01. अपनी लेशेज़ को वोल्यूम देने के लिए लगाएं पाउडर

ट्रांसलूसेंट पाउडर के कई उपयोग हैं, जिन्हें जानकर आप चकित रह जाएंगी. वोल्युमाइज़िन्ग मस्कारा लगाना हो तो ट्रांसलुसेंट पाउडर आपके काम आ सकता है. सबसे पहले लेशेज़ पर मस्कारा का एक सिंगल कोट लगाएं और इसे सूखने दें. अब एक फ्लफी ब्रश की मदद से थोडा-सा ट्रांसलुसेंट पाउडर लेशेज़ पर लगाएं और अब दूसरा कोट मस्कारा का लगा लें. आप एक जेंटल और सेफ फ़ॉर्मूला, जैसे- Lakmé 9 to 5 Naturale Finishing Powder लगा सकती हैं, इससे आपकी अन्न्खों में इर्रिटेशन नहीं होगा.
02. मस्कारा को क्लम्पी होने से बचाएं

आप चाहे कितना ही ध्यान रखें, लेकिन मस्कारा ट्यूब में रखे-रखे क्लम्पी हो ही जाता है. यदि आपका मस्कारा क्लम्पी हो गया है, तो इसमें थोड़ा-सा तेल डालें, ताकि यह स्मूद हो जाए. आप इसके लिए ऑर्गेनिक नारियल, अरंडी या बादाम तेल मिला सकते हैं. आप चाहें तो बेबी ऑयल या फेशियल ऑयल, जैसे- Dermalogica Phyto Replenishing Oil भी मिला सकती हैं. आपका मस्कारा ज्यादा ऑयली ना हो जाए, इसके लिए इसकी कंसिस्टेंसी चेक करती रहें.
03. अपने कलर्ड मस्कारा को लेयर करें

कलर्ड मस्कारा लगाना थोड़ा ट्रिकी है, क्योंकि यह हर किसी पर नहीं जंचता है, इसलिए कलर बहुत ध्यान से चुनना चाहिए. आप कलर की इंटेंसिटी कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग कलर्स की लेयरिंग कर सकते हैं. डीपर पिगमेंट के लिए पहले ब्लैक मस्कारा से शुरुआत करें और फिर ऊपर से Lakmé Eyeconic Blue Mascara लगाएं. इसी कलर को टोन डाउन करना हो तो पहले व्हाइट बेस लगाएं और फिर लेयरिंग से आप बहुत कुछ कर सकते हैं.
04. घनी पलकों के लिए

टिक टोक ने हमें कई मेकअप हैक्स दिए हैं. जो सबसे ज्यादा चलन में है, वो है- मस्कारा लगाने की टेक्निक. ज्यादा घनी और लम्बी आई लेशेज़ के लिए अपने वेन्ड पर बहुत सारा मस्कारा लें और लेशेज़ पर लगाएं. अब वेन्ड को वर्टिकली लगाएं. ताकि गाढ़ा मस्कारा लगे. अब प्रोडक्ट को एकसार करने के लिए वेन्ड को हॉरिजॉन्टल लगाएं.
05. कर्ल्स को करें मेंटेन

मस्कारा लगाने से पहले आईलेशेज़ को कर्ल करना बहुत ज़रूरी है. एक बार जब आप लेशेज़ को कर्ल कर लेते हो, आपको उन्हें मेंटेन करने की ज़रुरत है और इसके लिए आपको अच्छी तरह से मस्कारा लगाना है. इसके लिए आप लाईट वेट फार्मूला यूज़ करें, जैसे- Lakmé Eyeconic Curling Mascara लगायें, ताकि आपकी लेशेज़ का कर्ल बना रहे.
मेन इमेज कर्टसी : @sirenesutton
Written by Suman Sharma on Apr 02, 2021