अगर आप मेरी तरह मेकअप के पीछे क्रेज़ी हैं, तो आपके पास कम से कम लिपस्टिक के 20 शेड्स और दर्जनों आई शैडो पैलेट्स होने ही चाहिए। लेकिन जब आप मेकअप करने बैठते हैं, तो आप अपने आई शैडो पैलेट्स के न्यूड लिपस्टिक और न्यूट्रल शेड्स पर ही जाकर टिक जाते हो, क्योंकि न्यूट्रल शेड्स अधिक सेफ होते हैं और हर तरह के आउटफिट्स पर वह फिट बैठते हैं। सही कह रही हूं न मैं?
लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि अब आपको आपके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर जाने की ज़रूरत है और अपने आईशैडो पैलेट्स को भी उनके होने का एहसास कराना चाहिए? जैसा कि अब फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, यह सही वक़्त है कि न्यूट्रल्स एयर न्यूड शेड्स की जगह बोल्डर शेड्स अपनाए जाएं।
ग्लॉसी ब्राउन

फोटो कर्ट्सी: @ namratasoni
अभी भी आप न्यूड्स और ब्राउन को छोड़ना नहीं चाहते हैं ? तो फिर सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी से प्रेरणा लीजिये और अपने लुक में ग्लैमर का टच लाइए। इस लुक को पाने का आसान तरीका है कि आप अपने ब्राउन आई शैडो पर हल्का क्लियर ग्लॉस लगा लें।
बीबी सलाह: Lakmé 9to5 Eye Color Quartet Eye Shadow - Desert Rose and Lakmé Absolute Plump & Shine Lip Gloss
शिमरी ब्लैक

फोटो कर्ट्सी: @savleenmanchanda
शिमरी ब्लैकशैडो से बेहतरीन कुछ हो ही नहीं सकता। अपनी पलकों पर इसे थोड़ा-सा ब्लेंड करें और बाकी लुक को सिंपल रखें। ईवनिंग लुक के लिए ये परफेक्ट विंटर शेड है।
बीबी सलाह: Lakmé Absolute Infinity Eye shadow Palette - Midnight Magic
अर्दी लिड्स

फोटो कर्ट्सी: @danielcbauer
क्या यह रेड शेड है या फिर ब्राउन या फिर दोनों ? ये अर्दी ब्राउन शेड्स, जिसमें रेड हिंट है यह आपके लुक को और खास बनाएगा। अपने लुक में ड्रामा और ग्लैम कोशेंट लाने के लिए इसे अपने ब्रो तक बढ़ाएं। क्या आपको इस शेड का कोई आई शैडो नहीं मिल रहा ? तो फिर इसके बजाय एक सेमी मैट लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
बीबी सलाह: Lakmé 9to5 Weightless Mousse Lip and Cheek Color - Rouge Satin
हिंट ऑफ़ लाइलैक

फोटो कर्ट्सी: namratasoni
पर्पल और लाइलैक फेस्टिव सीजन के परफेक्ट शेड्स हैं, अगर आप बहुत अधिक मेकअप नहीं करना चाहती हैं तो यह आपके लिए उपयुक्त रहेगा। आप नम्रता सोनी से प्रेरणा ले सकती हैं। अपनी आईशेडो के बीचों-बीच इस शेड को लगाएं और इसे ब्लेंड करें।
बीबी सलाह: Lakmé 9to5 Eye Color Quartet Eye Shadow - Tanjore Rush
स्पार्कलिंग ग्रीन

फोटो कर्ट्सी: @ kritisanon
स्पार्कलिंग ग्रीन एक बोल्ड और ब्युटीफूल शेड है, साथ ही यह इंडियन स्किन टोन से बहुत अच्छा मेल खाता है। इसे आप अपनी ऑउटफिट के साथ मैच कराएं, जैसे कृति सैनन ने किया है और इसे स्टेटमेंट बनाएं।
बीबी सलाह: Lakme 9 to 5 Eye Color Quartet Eye Shadow - Royal Peacock
मुख्य फोटो कर्ट्सी: @ namratasoni & @ savleenmanchanda
Written by Suman Sharma on Nov 15, 2020