आजकल घर से बाहर निकलते समय अपनी और अपनों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ़ेस मास्क पहनना ज़रूरी है. इसके साथ ही आपको अपने मेकअप को भी अपडेट करने की ज़रूरत है, ताकि वह न्यू नॉर्मल लाइफ़ के साथ फ़िट बैठ जाए. आपके चेहरे पर सिर्फ़ आंखें ही ऐसी हैं, जो फ़ेस मास्क पहनने के बाद दिखाई देती हैं; इसलिए यदि आप अब तक आई मेकअप स्किल में परफ़ेक्ट नहीं हैं, तो यह ज़रूर है जब आप आई मेकअप की प्रैक्टिस शुरू कर दें

हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि ध्यान आकर्षित करने के लिए लाउड आई मेकअप ही ज़रूरी है. आकर्षक और सटल आई लुक्स भी ध्यान आकर्षित करते हैं और आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. हमने यहां पर ऐसे ही पांच आकर्षक आई मेकअप लुक की लिस्ट तैयार की है, जो फ़ेस मास्क लुक को उभार कर दिखाने में मदद करेंगे.

 

1. मिसमैच्ड शैडो

1. मिसमैच्ड शैडो

मिसमैच्ड शैडो ट्रेंड में इस समय काफ़ी तेज़ी आई है और इसका कारण यह है कि यह देखने में काफ़ी मज़ेदार लगता है. दोनों आंखों में अलग-अलग कलर के शैडो का इस्तेमाल किया जाता है; ग्लिटरी और पेस्टल कलर इस समय बहुत पसंद किए जा रहे हैं.

 

2. शार्प विंग्ड आई लाइनर

2. शार्प विंग्ड आई लाइनर

जैसा कि हमने पहले ही यह क्लीयर किया है कि आपको मास्क पहनते समय लाउड आई मेकअप करने की ज़रूरत नहीं है. परफ़ेक्शन के साथ लगाया गया एक शार्प और ग्लॉसी विंग्ड लाइनर ही आपको बेहतरीन लुक देने के लिए काफ़ी होगा!

Lakme Absolute Shine Liquid Eye Liner

 

3. सटल स्मोकी-आई

3. सटल स्मोकी-आई

एक सटल स्मोकी आई लुक के लिए अपना ध्यान आउटर क्रीज़ पर केंद्रित करें, जो डार्क कलर्ड फ़ेस मास्क के साथ सूट करेगी. बेस तैयार करने के लिए पीची शैडो का इस्तेमाल करके डार्क पॉप बनाएं और आंखों के इनर कॉर्नर में बिल्कुल हल्का हाइलाइटर लगाएं.

Lakme Absolute Illuminating Eye Shadow Palette - Nude Beach

 

4. पिग्मेंटेड लाइनर

4. पिग्मेंटेड लाइनर

पिग्मेंटेड लाइनर-चाहे आप उसे वॉटरलाइन के पास लगाएं या अंडरलाइनर के-यह आपके मेकअप में एक क्वर्की ट्विस्ट जोड़ देता है. अपने चेहरे का बाक़ी हिस्सों को म्यूट कर दें और आंखों में कलर्ड लाइनर लगाएं, बाक़ी की बातें वही कर लेंगी!

 

5. पार्शियल फ़ॉइल शैडो

5. पार्शियल फ़ॉइल शैडो

इस लिस्ट में यही लुक ओवर द टॉप है. हमारी सलाह माने तो फ़ेस मास्क पहनते समय आधे आई लिड्स पर ग्लिटरी आई शैडो लगाएं. इससे आपको एक बेहतरीन ग्लैमरस लुक मिलेगा और आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.