मस्कारा एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो पल भर में आपका लुक बदल सकता है। शायद इसीलिए यह हर लड़की की वैनिटी का हिस्सा है। चाहे आप स्मोकी आई बना रही हैं या फिर रोज़मर्रा का नो-मेकअप लुक अपना रही हैं, मस्कारा आपकी आंखों की खूबसूरती को और निखार देता है।

मस्कारा क़रीब–क़रीब हर लड़की लगाती है, फिर भी बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो इसे सही तरीके से लगाते हैं। नतीज़ा यह होता है कि क्लम्पी लैशेज़ यानी मस्कारा लैशेज़ पर इकठ्ठा हो जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो हमारा यह लेख पढ़ें और जानें मस्कारा लगाने का सही तरीका।

कैसे लगाएं मस्कारा कि सबकी नज़र बस आप पर ठहर जाय

मस्कारा हमेशा मेकअप रूटीन का आखिरी स्टेप होना चाहिए। तो सबसे पहले आईशैडो, आईलाइनर और काजल लगा लें और इसके बाद हम जो बता रहे हैं, उस स्टेप को फॉलो करें।

कैसे लगाएं मस्कारा कि सबकी नज़र बस आप पर ठहर जाय

स्टेप 01: अपना बाकी मेकअप पूरा करने के बाद अपनी लैशेज़ को कर्ल करें। कर्लर को हेयर ड्रायर से हल्का-सा गर्म करें, ध्यान रहे कि ज़्यादा गर्म नहीं करना है। अब इसे लैश लाइन के एकदम पास ले जाएं और आहिस्ता से इससे लैशेज़ को पकड़ें। अब इस प्रक्रिया को दोहराएं और लैशेज़ को बीच में से और फिर टिप पर कर्ल करें, जिससे आपको डिफ़ाइनिंग कर्ल मिले।


स्टेप 02: अपनी लैशेज़ को लैशेज़ कोम्ब की मदद से कोम्ब करें, ताकि आपके लैशेज़ का हर बाल अलग हो जाय और ये थोड़े लंबे नज़र आयें। यदि आप वॉटर प्रूफ मस्कारा यूज़ नहीं कर रहे हैं और आपकी आंखें पनीली नहीं है, तो आप थोड़ा आईलैश प्राइमर भी यूज़ कर सकते हैं।


स्टेप 03: अब Lakme Eyeconic Curling Mascara लगाएं और अतिरिक्त मस्कारा पोंछ दें, ताकि मस्कारा लैशेज़ इकट्ठा न हो। अब ऊपर देखें और मस्कारा वैंड को अपनी लोअर लैश लाइन के पास रखें और वैंड से अपवर्ड मोशन में लैशेज़ पर मस्कारा लगाएं।


स्टेप 04: यदि आप थोड़ा और ड्रामा चाहते हैं या मोटी और भरी हुई लैशेज़ चाहती हैं, तो आप मस्कारा लगाने के बाद एक लेयर वोल्यूमाइज़िंग मस्कारा, जैसे- Lakme Absolute Flutter Secrets Dramatic Eyes Mascara. की लगाएं। लेयरिंग करने से आपकी आईलैशेज़ और खूबसूरत लगेंगी।  


मेन इमेज कर्ट्सी: @realhinakhan