हम मेकअप करते हैं, चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए, लेकिन जब मेकअप फैल जाये तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति कभी न कभी हम सभी के सामने आई होगी, जब हमारा मस्कारा फैल जाता है और पूरे मेकअप को खराब कर देता है। ख़ासतौर पर बारिश के मौसम में और शादी के मौके पर और वो भी वॉटर प्रूफ मसकारा यूज़ करने के बावजूद। है न?

लेकिन परेशान होने की कोई बात नहीं, बी ब्युटीफूल के पास आपकी इस समस्या का हल है। जी हां, बस आपको ज़रूरत है हमारे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करने की, ताकि आपका मस्कारा फैले न। चाहे मौसम कोई भी हो या कोई मौक़ा, आपका मेकअप रहेगा बरक़रार। आइए जानते हैं वो तरीके, जिससे आपका मस्कारा फैलेगा नहीं।

hack to prevent smidged mascara

स्टेप 01: सबसे पहले अपनी लैशेज़ पर बेबी पाउडर या लूज़ पाउडर लगाएं। इससे लैशेज़ अलग-अलग हो जाएंगी और वो घनी दिखेंगी।

स्टेप 02: अब मस्कारा के कुछ कोट्स लगाएं। हम आपको सलाह देंगे Lakme Absolute Flutter Secrets Volumizing Mascara लगाने की, जो स्मज फ्री है यानी, फैलता नहीं है और इसमें वॉटर फॉर्मूला भी है।

स्टेप 03: एक बार जब आपका मस्कारा पूरी तरह सूख जाये तब क्लियर ब्रो जेल का एक कोट लगाएं। जिस तरह ब्रो जेल लगाने से आई ब्रोज़ के वो बाल जो कंट्रोल में नहीं आते वो भी सेट हो जाते हैं, इसी तरह ये लैशेज़ को भी सेट कर देते हैं। यह आपके मस्कारा को अपनी जगह पर सील कर देता है, जिससे मस्कारा बहता या फैलता नहीं है, फिर चाहे बारिश हो या पसीना।

स्टेप 04: ब्रो जेल लगाने के बाद इसे सूखने और सेटल होने दें, इससे पहले इसे छुएं न।

अब आपकी बेफिक्र होकर हर मौसम का सामना बखूबी कर सकती हैं। आपकी परफेक्ट और ख़ूबसूरत लैशेज़ तैयार हैं।