तो आपने मेकअप की दुनिया में अभी-अभी क़दम रखा है. हमें पता है कि बिगिनर्स मेकअप को लेकर जितना उत्साहित होते हैं, आइ मेकअप को लेकर उतने ही चिंतित भी होते हैं, क्योंकि सही तरीके से आइ मेकअप करना आसान नहीं है. पर आप चिंता न करें, क्योंकि मेकअप एक्स्पर्ट शनाया सरदेसाई आसान से स्टेप्स में आपको बता रही हैं कि पर्फ़ेक्ट आइशैडो कैसे लगाया जाता है. उनके बताए हुए स्टेप्स को अपनाएं और आइशैडो लगाना आपके लिए बेहद आसान हो जाएगा. बस, आपको थोड़ी प्रैक्टिस करते रहना होगा.

पहला स्टेप: अपनी आइलिड और ब्रो बोन पर कंसीलर लगाने से शुरुआत करें. इससे आपको आंखों पर काम करने के लिए जैसे ख़ाली कैन्वस मिल जाएगा.

दूसरा स्टेप: अब पूरी आइलिड पर हल्का सा पाउडर लगाएं, ताकि आपका आइशैडो आसानी से लग सके.

तीसरा स्टेप: आइशैडो लगाने का सार ये है कि आपकी आइलिड्स पर ग्रैडिएंट इफ़ेक्ट दिखाई दे. हल्के हाथों से आंखों की क्रीज़ के ऊपर से आइशैडो लगाने की शुरुआत करें.

चौथा स्टेप: आंखों के अंदरूनी एक तिहाई हिस्से पर हल्के रंग का आइशैडो लगाएं. इससे ये होगा कि जब आप गहरे रंग का आइशैडो लगाएंगी तो आंखों का अंदरूनी हिस्सा गहरे रंग का नज़र नहीं आएगा.

पांचवां स्टेप: अब आंखों के बाहरी हिस्से पर काम करना शुरू करें. यहां पर आपको गहरे रंग का आइशैडो लगाना है.

बीब्यूटिफ़ुल सलाह: जब आप आइशैडो को और अस्पष्ट बनाना चाहें तो ब्रश को ब्रिसल्स के करीब से पकड़ें, ताकि रंग अच्छी तरह लग जाए.

छठवां स्टेप: अब ब्लेंडिंग ब्रश लें और आख़िरी हिस्से से ब्लेंडिंग शुरुआत करते हुए आइलिड के बीच वाले हिस्से तक आएं और फिर क्रीज़ पर ब्लेंड करें, ताकि यह एक समान नज़र आए. ब्लेंडिंग ब्रश को आख़िरी सिरे पर पकड़ें इससे ब्लेंडिंग अच्छे से होगी और आइशैडो पैची नहीं दिखाई देगा.

सातवां स्टेप: यदि आपको लगता है कि आपको अपनी आंखों को और ड्रमेटिक बनाना है तो थोड़ा सा डार्क आइशैडो लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि कम प्रोडक्ट ले कर यह काम धीरे-धीरे करें, क्योंकि दोबार ब्रश में प्रोडक्ट लेकर लगाना फिर भी आसान है, लेकिन यदि यह ज़्यादा मात्रा में लग जाए तो इसे हटाना बहुत मुश्किल होता है.

आठवां स्टेप: अब आंखों के अंदरूनी कोनों और ब्रो बोन को हाइलाइटर लगा कर हाइलाइट करने का समय आ गया है, ताकि यह हिस्सा उभर कर दिखाई दे.

नवां स्टेप: इसके बाद आइलाइनर और मस्कारा लगा कर अपने आइ मेकअप को पूरा करें.