हम बी ब्यूटीफुल वालों को मल्टीटास्किंग प्रॉडक्ट्स काफ़ी पसंद है। हम में से कई लोगों ने लिपस्टिक को कई तरह से इस्तेमाल किया होगा, बल्कि इससे तो पूरे चेहरे का मोनोक्रोम मेकअप लुक तैयार किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईशैडो पैलेट बड़ी काम की चीज़ है? जी हां, यदि आपके पास Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette – Smokin’ Glam है, तो समझिए आपने इसे खरीद कर समझदारी की है, क्योंकि इसके मैट और ग्लिटरी शेड्स को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।आप जानना चाहती होंगी कि कैसे? लैक्मे के इस आई शैडो पैलेट को हम कैसे अलग-अलग तरह से यूज कर सकते हैं, आइए, जानते हैं।
01. ग्लिटर नेल पॉलिश

आप ग्लिटर नेल पॉलिश लगाना चाहती हैं, लेकिन इस वक़्त वो आपके पास नहीं है, तो ऐसे में क्या करें? किसी भी एक ग्लिटर शैडो पैलेट को कुरेदकर निकालें और क्लीयर नेल पॉलिश में मिल दें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और अपने नाखूनों पर लगा लें। कौन जानता था कि कस्टमाइज्ड शेड्स तैयार करना भला इतना आसान हो सकता है!
02. ब्लश के रूप में

इस आईशैडो पैलेट का पीच शेड बहुत खूबसूरत ब्लश का काम कर सकता है। यह आपके गालों को नेचुरल ग्लो भी देगा। यदि आपके स्किन के पोर्स खुले और बड़े हैं, तो मैट शेड लगाएं, वरना आप कोई भी ग्लिटरी शेड चुन सकती हैं। बस, पल भर में आपके गालों का रंग निखार आएगा।
03. आईलाइनर के रूप में

इमेज कर्टसी: @__danielaregano यदि आपको कलर्ड आईलाइनर लगाना पसंद है, लेकिन इसके लिए आप नया प्रोडक्ट नहीं खरीदना चाहते, तो हमारे पास है एक उपाय। आईशैडो पैलेट के इतने सारे खूबसूरत शेड्स कब काम आएंगे। इस पैलेट में जितने भी शिमरी शेड्स हैं, आपके आई लाइनर के लिए परफेक्ट हैं, जिन्हें आप अपने एथनिक आउटफिट्स के साथ पहनें या फिर ग्लैम पार्टी के लिए, ये हर मौके के लिए उपयुक्त हैं।
04. हाईलाइटर के रूप में

शुक्र है कि इस पैलेट में न्यूडस और गोल्ड्स के खूबसूरत ग्लिटर आईशैडो शेड्स का मिक्स है। इस पैलेट के ज़्यादातार शेड्स हाईलाइटर्स का काम कर सकते हैं। अपनी पसंद का एक शेड चुनें और इसे चीकबोन्स, फोरहेड, नोज़, नोज़ और लिप्स के बीच व चिन पर लगाएं। फिर अपने चेहरे का ग्लो देखें।
05. के लिए

इस लैक्मे आईशैडो पैलेट का मैट ब्राउन शेड आपके चीकबोन्स को कॉन्टूर करने के लिए परफेक्ट है। इस मैट ब्राउन शेड को एक फ्लफी एंगल्ड ब्रश की मदद से चीकबोन्स के नीचे लगाएं, ताकि आपके चीकबोन्स उभरे हुए दिखें।
Written by Suman Sharma on Jun 08, 2021