पलकों पर आईलाइनर लगाने के बाद आँखें कमाल की लगने लगती हैं। हाल ही में, सेलीब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट केटी जेन ह्यूजेस ने इंस्टाग्राम पर कई फ़ोटोज़ पोस्ट किए, जिसमें हॉलीवुड अभिनेत्री सोफिया लॉरेन द्वारा लोकप्रिय किए गए कैट-आई लुक को दिखाया गया। आंखों पर ब्लैक और व्हाइट आईलाइनर व मस्कारा लगाई गई पलकें उनकी आंखों को और भी बड़ा दिखा रही हैं। हालांकि, इस लुक को रिक्रिएट करना काफी मुश्किल लग सकता है, लेकिन एक उपाय है, जिससे आप इस लुक को आसानी से हासिल कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए व्हाइट या क्रीम कलर आईलाइनर पेंसिल, ब्लैक लिक्विड आईलाइनर और मस्कारा। आइए, जानेट हैं इसे स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के द्वारा।

 

सिफिया लोरेन इंस्पायर्ड आईलाइनर हैक

सिफिया लोरेन इंस्पायर्ड आईलाइनर हैक


इमेज कर्ट्सी Image Courtesy: @tumblr


स्टेप 1: यह कैट आई लुक ट्रेडिशनल आईलाइनर से अलग नहीं है। बस, फ़र्क यह है कि ट्रेडिशनल आईलाइनर में आंखों का नेचुरल शेप को फॉलो किया जाता है और ऊपर के कॉर्नर्स को मिला दिया जाता है, वहीं कैट आई में आंखों के शेप को बढ़ा दिया जाता है, जिससे आंखें बड़ी और लंबी दिखने लगती हैं।  इसके लिए आप सबसे पहले व्हाइट या न्यूड आई पेंसिल से वॉटरलाइन के इनर कॉर्नर से लेकर बाहर की तरफ तक एक लाइन खींचें। अब इस लाइन को बढ़ाते हुए छोटी विंग्स का शेप दें।  

स्टेप 2: अब एक ब्लैक आईलाइनर से ऊपर की लैश लाइन के इनर कॉर्नर के साथ-साथ एक पतली सी लाइन खींचें और आंखों के आउटर कॉर्नर तक ले जाएँ। सॉफ्ट विंग्स के साथ फिनिश करें।

स्टेप 3: अब नीचे की लैश लाइन पर ब्लैक आईलाइनर से लाइन खींचें, जैसा कि आपने इसके पहले किया है। इस तरह आप ब्लैक लाइनर के साथ व्हाइट/न्यूड कलर्ड लाइन फ्रेम कर रहे हैं। अप अपर लैश-लाइन को विंग के साथ जोड़ दें, ताकि एक खाली विंग क्रिएट हो सके।

स्टेप 4: पलकों पर खूब सारा मस्कारा लगाएं, इसके लिए Lakmé Eyeconic Curling Mascara परफेक्ट रहेगा, जो आपको इस तरह का इंटेन्स लुक आसानी से देगा।

स्टेप 5: इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक डार्क ब्राउन लिप लाइनर, जैसे- Lakmé Absolute 3D Lip Definer - Sepia. से लाइन करें। लिप्स को भरने के लिए एक न्यूड लिपस्टिक, जैसे Lakmé Absolute Matte Ultimate Lip Color With Argan Oil - Brunch Nude लगाएं, ताकि आपको सोफिया जैसा परफेक्ट लुक मिल सके।

इमेज कर्ट्सी: @katiejanehughes